कड़ाके की सर्दी हो चाहे तपती हुई गर्मी ट्रैफिक पुलिस अपनी सेवा में तत्पर रहते हैं. वे हर वक्त चौकन्ने रहते हैं कि कहीं कोई दुर्घटना न जाए. अब ऐसे ही एक ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर की सूझबूझ की बदौलत ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया है. आईएसएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो में ट्रैफिक पुलिस ने रिक्शा से सड़क पर गिरे बच्चे की जान बचाई है. इस शख्स का नाम है सुंदर लाल.
सूझबुझ और फुर्ती से बचा लिया बच्चे को
दरअसल, इस वीडियो में एक चलती ई-रिक्शा से एक बच्चा सड़क पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है. फुटेज में सामने से एक प्राइवेट बस भी पीछे से आती दिख रही है. लेकिन वह सही समय पर रुक जाती है. इस बस से ही सुंदर लाल सड़क पार करके बच्चे को बचा लेते हैं. सुंदर लाल तेजी से बच्चे को पकड़ लेते हैं और उसे एक महिला (शायद बच्चे की मां) को सौंप देता है, जो उसी ऑटोरिक्शा में यात्रा कर रही थीं.
1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
16 सेकेंड की इस क्लिप को ट्विटर पर 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अपनी जान जोखिम में डालने और बच्चे को बचाने के लिए यूज़र्स सुंदर लाल की प्रशंसा कर रहे हैं. हालांकि, लोग बस चालक की भी तारीफ कर रहे हैं कि उसने समय रहते बच्चे को देख लिया और बस रोक दी.
एक यूजर ने बस वाले को भी शाबाशी देते हुए कमेंट किया, 'हां, ट्रैफिक पुलिस के जवान ने बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर सराहनीय काम किया है, लेकिन बस चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने वजह से ही ट्रैफिक पुलिस जवान और बच्चे दोनों को बचा लिया गया. ड्राइवर और जवान दोनों के लिए तालियां बजनी चाहिए.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'चलती बस के सामने एक बार भी उसने अपनी जान की परवाह नहीं की. उनके जैसे निस्वार्थ लोगों के कारण ही मानवता जीवित है.” वहीं एक और ने कमेंट करते हुए लिखा, “धरती के हमारे वीर सपूत और हमारे गौरव, सुंदर लाल जी को नमन! मुझे उम्मीद है कि राज्य सरकार और पुलिस विभाग उन्हें उचित इनाम देंगे.”