
चीन के यी अल्पसंख्यक समुदाय की एक 17 साल की लड़की ने सेरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. लड़की को इसके बदले 900,000 युआन (124,000 अमेरिकी डॉलर) की पेमेंट की गई. चीन के सिचुआन प्रांत के लियांगशान की एक 17 साल की लड़की ने 2 फरवरी को दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में जुड़वां लड़कों को जन्म दिया. जुड़वा बच्चों का पिता 50 साल है, और चीन के जियांग्शी का रहने वाला है. लड़की जब प्रेग्नेंट हुई उस वक्त उसकी उम्र 16 साल थी.
50 साल के शख्स के लिए सेरोगेट मां बनी
50 वर्षीय शख्स लॉन्ग ने गुआंगज़ौ जुनलान मेडिकल इक्विपमेंट कंपनी लिमिटेड के साथ एक एग्रीमेंट किया था जिसमें 730,000 युआन (यूएस $ 100,000) की सेरोगैसी फीस शामिल थी. Long की तरफ से जुड़वा लड़कों की डिमांड की गई थी. एग्रीमेंट में ये साफ तौर पर कहा गया था कि लड़की सरोगेट की तरह काम करेगी और अपने अंडे भी उपलब्ध कराएगी.
चीन में सरोगेसी पर प्रतिबंध का कोई कानून नहीं
लॉन्ग की शादी नहीं हुई है इसलिए उसने कथित तौर पर बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और रजिस्ट्रेशन के लिए लड़की को कागजों में अपनी पत्नी बताया. हालांकि मामला बढ़ने के बाद इसकी जांच की जा रही है. चीन में सरोगेसी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला कोई विशेष कानून नहीं है, लेकिन कई सरकारी नियम इस प्रथा पर रोक लगाते हैं.
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
कई यूजर्स ने इसकी आलोचना की है. एक यूजर ने लिखा-महिलाएं बर्तन नहीं हैं. सरोगेसी की सुविधा देने वाले मेडिकल इंस्टीट्यूट पर आपराधिक आरोप लगने चाहिए. कुछ हजार युआन का जुर्माना काफी नहीं है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा-मेरी बेटी का जन्म 2008 में हुआ था, और अब 2007 में जन्मी एक लड़की पहले ही सरोगेट मदर बन चुकी है और उसके जुड़वां बच्चे हैं. इसकी पूरी तरह से जांच होनी चाहिए.