scorecardresearch

China Banker Married Son Girlfriend: चीन के फेमस बैंकर ने धोखा देकर की बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी, सुनकर 6 महीने से डिप्रेशन में है लड़का

चीन के एक फेमस बैंकर ने अपने ही बेटे को धोखा देकर उसकी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. बेटे ने जब अपनी गर्लफ्रेंड को पिता से मिलाया तो पिता ने यह कहकर मना कर दिया है लड़की का बैकग्राउंड ठीक नहीं है.

China banker Liu Liange married son girlfriend China banker Liu Liange married son girlfriend
हाइलाइट्स
  • पिता ने की बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी

  • पहले कर दिया था लड़की को रिजेक्ट

चीन के बैंकर लियू लियांग की प्राइवेट लाइफ अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है. इसकी वजह भी कुछ ऐसी है कि जो भी सुन रहा है सिर पकड़कर बैठ जा रहा है. दरअसल लियू लियांग ने अपने ही बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है. लियू के ऐसा करने की वजह से उनके बेटे को गंभीर मेंटल स्ट्रेस और डिप्रेशन हुआ है.

1961 में चीन के नॉर्थईस्टर्न झीलिन के योंगजी में जन्मे लियू एक पढ़े लिखे परिवार से आते हैं. उन्होंने झीलिन यूनिवर्सिटी ऑफ फाइनेंस एंड इकनॉमिक्स से पढ़ाई की है. लियू ने पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना और एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना जैसे संस्थानों में काम भी किया. 2019 में वो बैंक ऑफ चाइना के चेयरमैन बने और चीन के चार बड़े सरकारी बैंकों में सबसे कम उम्र के चेयरमैन के रूप में चर्चे में आए.

पहली पत्नी की मदद से मिला ऊंचा मुकाम
लियू के करियर की सफलता को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं. कहा जाता है कि उनकी पहली पत्नी ने ही उनके करियर को ऊंचाई देने में मदद की. लेकिन ऊंचाई पर पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया और एक कम उम्र की लड़की से शादी कर ली. जानकारी के मुताबिक लियू ने अब तक चार शादियां की हैं और उनकी हर पत्नी पहले से ज्यादा युवा और खूबसूरत रही है.

बेटे की गर्लफ्रेंड से शादी का मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक लियू के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को परिवार से मिलवाया लेकिन लियू ने उस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी. उन्होंने अपने बेटे को ये कहकर रिश्ता तोड़ने पर मजबूर कर दिया कि लड़की उनके पारिवारिक लेवल की नहीं है. लेकिन 6 महीने बाद बेटे को पता चला कि उसके पिता ने उसी की गर्लफ्रेंड से शादी कर ली. इस खबर को सुनकर लियू का बेटा डिप्रेशन में आ गया.

महंगे शौक और रिश्वतखोरी का आरोप
लियू के महंगे शौक, जैसे हर साल झिंजियांग के कोक्तोकाय इलाके में प्राइवेट जेट से स्कीइंग के लिए जाना भी चर्चा में रहा. एक प्राइवेट इक्विटी फंड के फाउन्डर ने उनके इन दौरों के लिए सुविधाएं मुहैया करवाईं. लियू पर करीब 170 लाख अमेरिकी डॉलर की रिश्वत लेने और  4500 लाख अमेरिकी डॉलर के गैर-कानूनी लोन देने का आरोप है. लियू पर ये आरोप भी है कि वो अपनी महिला कर्मचारियों को देर रात दिल की बातें करने के लिए बुलाते थे. इस व्यवहार के चलते वो और भी ज्यादा क्रिटिसिजम के घेरे में आए थे.

सजा और लोगों का रिएक्शन  
2023 के अक्टूबर में लियू को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर कर दिया गया था. नवंबर 2024 में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई और उनकी सभी गैर-कानूनी (illegal) संपत्ति जब्त कर ली गई. इस मामले के बाद ने चीनी इंटरनेट यूजर ने बहुत मजे लिए. एक यूजर ने कॉमेंट की, यह व्यक्ति इतिहास का अच्छा छात्र लगता है उसने तांग वंश के सम्राट शुआनज़ोंग से सबक लिया है. जिन्होंने अपने ही बेटे ली माओ की पत्नी यांग युहुआन से प्रेम किया था. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि अब उसकी पत्नी का क्या होगा? क्या वह अपने बेटे से सुलह कर पाएगी?