
अपने दुश्मनों से बदला लेने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन चीन के एक बार में दुश्मन को पीटने का अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है. क्या है ये तरीका और लोग कैसे अपनी भड़का निकाल रहे हैं आइए जानते हैं.
बार में परोसी जा रही अनोखी ड्रिंक
दक्षिणी चीन के ग्वांगडोंग प्रांत में स्थित एक बार में लोगों को अनोखी ड्रिंक परोसी जा रही है. इस ड्रिंक का नाम है 'विलेन हिटिंग कॉकटेल'. इस ड्रिंक के साथ कस्टमर अपने 'दुश्मन को चप्पल मारने' की रस्म भी कर सकते हैं. यह सर्विस ग्वांगझोउ शहर के Lotus Lounge बार में मिल रही है.
कैसे होता है Villain Hitting Cocktail रिचुअल
कस्टमर जैसे ही कॉकटेल ऑर्डर करता है, वेटर एक लकड़ी का बॉक्स लाता है. इस बॉक्स में एक कप कॉकटेल और एक प्लास्टिक की महिलाओं की चप्पल रखी होती है. कस्टमर चाहें तो खुद चप्पल से 'विलेन' को मार सकते हैं या वेटर से कह सकते हैं. ‘विलेन’ का नाम पहले से एक हरे रंग की पर्ची पर लिखा जाता है, जो बॉक्स के ऊपर चिपकाया जाता है. तब जाकर ग्राहक को कॉकटेल सर्व की जाती है.
सदियों पुरानी परंपरा को नया रूप
आपको बता दें “Villain Hitting” या “Da Siu Yan” ग्वांगडोंग में सदियों से चली आ रही एक परंपरा है. पहले यह रिवाज बुज़ुर्ग महिलाएं पुलों के नीचे करती थीं, लेकिन 1960 के दशक में सरकार ने अंधविश्वास के खिलाफ कार्रवाई की और ऐसी गतिविधियों पर रोक लगा दी. आज भी कुछ मंदिरों में यह रस्म करवाई जाती है, जहां लोग 100 युआन (लगभग 1,200 रुपये) देकर बुरी शक्तियों को भगाने के लिए टोटके कराते हैं.
सोशल मीडिया पर मिल रही है तारीफ
इस अनोखे कॉकटेल और रिचुअल को लेकर लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये तो बहुत मजेदार है. मैं भी अपने आसपास की बुरी चीजें भगाना चाहूंगी."
एक अन्य ने कहा, “ये बार मेरे घर के पास है, मैं चाहूं तो आपके लिए जाकर विलेन को मार सकता हूं.”
वहीं एक ने कहा, “मैं चाहता हूं इस चिट पर मेरे बॉस का नाम लिखा जाए और मैं अपनी भड़ास निकाल पाऊं ”