scorecardresearch

People Hiding Jobless Status: शर्मिंदगी से बचने के लिए चीन में लोग जाते हैं फर्जी ऑफिस, करते हैं जॉब का नाटक

चीन में ऐसी कई कंपनियां हैं जो बेरोजगारों को समाज की शर्मिंदगी से बचाने के लिए फेक जॉब ऑफर कर रही हैं. यहां सैलरी नहीं मिलती है बल्कि लोग कंपनी को पैसे देते हैं.

pretending to work/unsplash pretending to work/unsplash
हाइलाइट्स
  • यहां मिलती है फेक जॉब

  • शर्मिंदगी से बचने के लिए लोग करते हैं ऐसा

जॉबलेस लोगों को समाज और परिवार का जो दवाब झेलना पड़ता है उसे समझना हर किसी के बस की बात नहीं है. समाज इन्हें दबा कुचला समझता है. लेकिन अगर आप चीन में रहते हैं और आपके पास जॉब नहीं है तो आप लोगों का मुंह बंद करने के लिए जॉब करने का दिखावा जरूर कर सकते हैं.

चीन में कर सकते हैं काम करने का दिखावा
जीहां, चीन में ऐसी कई कंपनियां हैं जो बेरोजगारों को समाज की शर्मिंदगी से बचाने के लिए फेक जॉब ऑफर कर रही हैं. यहां सैलरी नहीं मिलती है बल्कि लोग कंपनी को पैसे देते हैं. जॉबलेस लोग यहां आकर ऑफिस की चेयर पर बैठकर फोटो खिंचा सकते हैं.

30 युआन चार्ज करती हैं कंपनियां
ये चीनी कंपनियां फेक जॉब ऑफर करने के लिए लोगों से 30 युआन चार्ज करती हैं. बदले में आप रोज इनके दफ्तर में आकर बैठ सकते हैं और लंच कर सकते हैं. प्रतिदिन 29.9 युआन में आप सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक यहां 'काम' कर सकते हैं, और लंच का आनंद उठा सकते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

बॉस बनकर भी ले सकते हैं फोटो
इसके अलावा अगर आप परिवार के सामने खुद को बॉस बताना चाहते हैं तो इसकी व्यवस्था भी इस कंपनी ने कर रखी है. "बॉस" के रूप में पोज देने और तस्वीरें खींचने के लिए आपसे 50 युआन चार्ज किए जाएंगे. 

क्या कह रहे सोशल मीडिया यूजर्स
सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि यह बेरोजगारों पर "मनोवैज्ञानिक दबाव कम करने" में मदद करता है. हालांकि, एक यूजर ने कंपनी पर पलायनवाद को बढ़ावा देने के लिए इसकी आलोचना की है और कहा है कि यह नई नौकरी खोजने की प्रक्रिया में बाधा डाल सकता है.

जून 2023 में चीन में युवा बेरोजगारी दर 16-24 आयु वर्ग के लिए 21.3 प्रतिशत के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गई थी. पिछले नवंबर में युवा बेरोजगारी दर घटकर 16.1 प्रतिशत रह गई, जो लगातार तीसरी मासिक गिरावट है. पूरे चीन में बेरोजगारों द्वारा अपनी स्थिति को परिवारों से छिपाने की रिपोर्टें सामने आई हैं.