scorecardresearch

ड्यूटी पर सोने व खाने के बर्तन में पेशाब करने पर इस पुलिस डॉग को गंवाना पड़ा बोनस, साल भर की थी जमकर मेहनत

चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग का नाम फुजई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कैनाइन अधिकारी को ड्यूटी पर सो जाने और अपने कटोरे में पेशाब करने के लिए दंडित किया गया है.

police dog police dog
हाइलाइट्स
  • स्पेशल फोर्स में शामिल किया गया था फुजई

  • साल भर की थी जमकर मेहनत

कुत्ते वैसे तो सबसे समझदार जानवर माने जाते हैं लेकिन चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग को बदमाशी की वजह से उसे अपना बोनस गंवाना पड़ा. दरअसल इस डॉग को जनवरी 2024 में रिजर्व विस्फोटक-पता लगाने वाले ऑपरेटिव के रूप में काम पर रखा गया था लेकिन ये डॉग ड्यूटी के दौरान सो गया और अपने खाने के बर्तन में पेशाब करता हुआ पाया गया और इसी वजह से साल के अंत में उसे मिलने वाला बोनस काट किया गया है.

स्पेशल फोर्स में शामिल किया गया था फुजई
चीन के पहले कॉर्गी पुलिस डॉग का नाम फुजई है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कैनाइन अधिकारी को ड्यूटी पर सो जाने और अपने कटोरे में पेशाब करने के लिए दंडित किया गया है. 28 अगस्त, 2023 को जन्मे फुजई को जनवरी 2024 में वेफांग में पुलिस डॉग ट्रेनिंग के बाद स्पेशल फोर्स में शामिल किया गया था. मार्च तक फुजई अपनी प्यारी मुस्कान और प्रभावशाली काम के कारण इंटरनेट सनसनी बन गया था.

फुजई ने पूरे साल किया अच्छा काम
शांगले काउंटी पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के एक ट्रेनर झाओ क्विंगशुई ने फुजई को डॉग ट्रेनिंग बेस को डोनेट किया था. बाद में फुजई ने पुलिस डॉग्स के लिए जरूरी कठोर मानदंडों को पूरा किया और अक्टूबर 2024 में पुलिस डॉग बना. अपनी सर्विस के दौरान इस नन्हें से पुलिस अफसर ने पिछले साल कई सुरक्षा कार्यों को पूरा किया और नाम भी कमाया. अपने काम के लिए फुज़ई को लाल फूल, खिलौने और कई गिफ्ट मिल चुके हैं. लेकिन अधिकारियों को फुजई को मिले कुछ स्नैक्स और गिफ्ट जब्त करने पड़े क्योंकि एक दिन वो काम के दौरान सोता हुआ पाया गया. हालांकि फुजई को न्यू ईयर गिफ्ट के तौर पर बहुत कुछ मिला था.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Business Today (@business_today)

सम्बंधित ख़बरें


फुजई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस अधिकारी उसके साथ मीटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. मीटिंग में अधिकारी कहते हैं, "आपने इस साल बहुत अच्छा परफॉर्म किया. आपने पुलिस डॉग के लिए लेवल 4 ट्रेनिंग पास कर ली है, लेकिन आप काम के दौरान सोए और आपने अपने खाने के बर्तन में पेशाब की, इसलिए आपके स्नैक्स ले लिए जाएंगे."

लोगों ने फुजई के सपोर्ट में किया कमेंट
फुजई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा, "बेचारे फ़ुजई ने पूरे साल कड़ी मेहनत की, लेकिन उसे साल के अंत का बोनस नहीं मिला. मैं खुद को इससे रिलेट कर सकता हूं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह अपने ही कटोरे में पेशाब करता है, अपने मालिक के कटोरे में नहीं. मेरे बेस्टी का बोनस तुरंत लौटा दो!”