scorecardresearch

Ajab Gajab: घरों के बढ़ते किराए से परेशान इस लड़की ने रहने के लिए ऑफिस का बाथरूम लिया रेंट पर

हुनान में एक 18 वर्षीय यांग ने अपार्टमेंट किराए पर लेने के बजाय, अपने वर्कप्लेस पर बाथरूम को रेंट पर लिया है ताकि वह अपनी सैलरी में मैनेज कर सकें.

आजकल लोगों के लिए घरों का किराया देना बहुत आसान नहीं है. बढ़ते किराए की वजह से लोग अच्छी-खासी सैलरी में भी मैनेज नहीं कर पा रहे हैं. लेकिन चीन में एक युवा लड़की ने इस समस्या से निपटने का अनोखा तरीका खोज निकाला है. हुनान में एक 18 वर्षीय यांग ने अपार्टमेंट किराए पर लेने के बजाय, अपने वर्कप्लेस पर बाथरूम को रेंट पर लिया है ताकि वह अपनी सैलरी में मैनेज कर सकें. 

यांग हुनान में एक फर्नीचर स्टोर में काम करती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, अगर यांग अपार्टमेंट किए पर लेती तो उन्हें हर महीने लगभह 800 युआन (लगभग 9,415 रुपये) देने पड़ते. लेकिन यांग इतना किराया मैनेज नहीं कर सकती तो उन्होंने स्टोर के मालिक की पत्नी से कंपनी के बाथरूम को अपने रहने की जगह के रूप में इस्तेमाल करने के लिए बात की. 

बाथरूम में रहकर बचा रही किराया 
2,700 युआन (लगभग 31,800 रुपये) प्रति माह कमाने वाली यांग ने स्टोर के बाथरूम को किराए पर लिया है. अब किराए के साथ वह बिजली और पानी के खर्चों को पूरा करने के लिए हर महीने सिर्फ केवल 50 युआन (लगभग 588 रुपये) देती हैं. हालांकि, यांग के पास शोरूम में सोने का विकल्प था, लेकिन उन्हें लगा कि इतने बड़े स्टोर में ऐसे अकेले सोना उनके लिए आसान नहीं होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि बाथरूम में ही सोने से उन्हें प्राइवेसी मिलती है. 

लगभग एक महीने से यांग ने बाथरूम को अपने घर में बदल दिया है. उनका बेड फोल्डेबल है. यांग ने स्टोरेज के लिए एक कपड़ों की रेलिंग लगाई हुई है, वह बाथरूम में कपड़े धोकर बिल्डिंग की छत पर सुखाती हैं और पोर्टेबल हॉब से खाना बनाती हैं. स्वच्छता बनाए रखने के लिए, यांग टॉयलेट को साफ रखती है. यांग अपनी इस लाइफ के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर शेयर करती हैं, जो TikTok का चीनी वर्जन है.