
दिल का दौरा पड़ने के बाद लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है..कुछ लोगों को तो ठीक होने के बाद लंबा बेड रेस्ट भी दिया जाता है लेकिन चीन के एक शख्स को अपनी जॉब की इतनी टेंशन थी कि करीब 20 मिनट तक बेहोश होने के बाद और दिल का दौरा पड़ने के बाद भी वो ऑफिस जाने की जिद करने लगा.
स्टेशन पर बेहोश होकर गिर पड़ा शख्स
ज़ियाओक्सियांग मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, मामला चीन के हुनान प्रांत का है. रेलवे स्टेशन पर ट्रेन बोर्ड करने के लिए खड़े हुए 40 साल के व्यक्ति को अचानक चक्कर आ गया. रेलवे स्टेशन के कई कर्मचारी और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के एक डॉक्टर उसका इलाज करने के लिए तुरंत आ गए. डॉक्टरों का कहना था कि शख्स को छोटा हार्ट अटैक आया था. इलाज के बाद जब शख्स को होश आया तो उसने उठकर सबसे पहले ऑफिस जाने की जिद कर दी.
होश में आते ही करने लगा ऑफिस जाने की जिद
होश में आने पर उसने सबसे पहली बात जो कही वह थी, "मुझे काम पर जल्दी जाने की जरूरत है...मुझे अस्पताल नहीं जाना है." मौके पर मौजूद डॉक्टर ने शख्स को बताया कि गिरने की वजह से उसे चोट लगी है, इसलिए अस्पताल में उसे टेस्ट कराना चाहिए, कई बार समझाने के बाद आखिरकार शख्स को एम्बुलेंस में अस्पताल भेजा गया.
चीन की बेरोजगारी दर उच्च स्तर पर
चीन की बेरोजगारी दर हाल के वर्षों में उच्च स्तर पर बनी हुई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के अनुसार, 16 से 24 वर्ष की आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर पिछले साल नवंबर में 16.1 प्रतिशत पहुंच गई, जो अक्टूबर में 17.1 प्रतिशत थी. चीन में ओवरटाइम के कारण कई बार लोगों की जान जा चुकी है.
सोशल मीडिया पर लोग दे रहे रिएक्शन
सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को चीन की बेरोजगारी से जोड़कर देख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वो उठा और सबसे पहले पैसा कमाने के बारे में सोचा. मैं इस घटना से बहुत प्रभावित हूं. एक अन्य यूजर ने लिखा, वह इस समाज में अकेला नहीं है. हममें से ज्यादातर लोगों को होम लोन से लेकर बच्चों की एजुकेशन तक बोझ उठाना पड़ता है. यह हर किसी के लिए आसान नहीं है. एक यूजर ने लिखा, बेचारे को देर से आने पर नौकरी से निकाले जाने का डर सता रहा होगा.