scorecardresearch

लेबरपेन में कितना दर्द होता है, ये बताने के लिए गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को दिलवाया इलेक्ट्रिक शॉक! 3 घंटे तक चीखता रहा लेकिन...

महिलाओं को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि पुरुष उनका दर्द नहीं समझ पाते...खासकर लेबरपेन के दर्द की तो कोई मर्द कल्पना भी नहीं कर सकता. लेकिन चीन में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रसव पीड़ा जैसा दर्द महसूस कराने के लिए कुछ ऐसा किया कि बॉयफ्रेंड की जान पर बन आई. 

childbirth simulation childbirth simulation
हाइलाइट्स
  • लेबर पेन का दर्द महसूस कराने के लिए किया ऐसा

  • 90 मिनट तक चीखता रहा बॉयफ्रेंड

महिलाओं को अक्सर इस बात की शिकायत रहती है कि पुरुष उनका दर्द नहीं समझ पाते...खासकर लेबरपेन के दर्द की तो कोई मर्द कल्पना भी नहीं कर सकता. लेकिन चीन में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को प्रसव पीड़ा जैसा दर्द महसूस कराने के लिए कुछ ऐसा किया कि बॉयफ्रेंड की जान पर बन आई. 

लेबर पेन का दर्द महसूस कराने के लिए किया ऐसा
समाचार आउटलेट नेटईज़ न्यूज के अनुसार, मिडिल चीन के हेनान प्रांत की एक महिला शादी से पहले अपने बॉयफ्रेंड को "टेस्ट" करने के लिए लेबर पेन पीड़ा सिमुलेशन सेंटर ले गई.

महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि उसकी मां और बहन का मानना ​​था कि उसके बॉयफ्रेंड को सगाई से पहले महिलाओं के दर्द और चुनौतियों का अनुभव करना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह अपनी पत्नी के साथ आगे चलकर अच्छा व्यवहार करेगा. शुरुआत में तो महिला के बॉयफ्रेंड ने ऐसा करने से इनकार किया लेकिन महिला की जिद के आगे उसे हार माननी पड़ी. लेबर पेन का एक्सपीरिएंस लेने के लिए बॉयफ्रेंड को करीब 3 घंटे तक इलेक्ट्रिक शॉक दिए गए.

सम्बंधित ख़बरें

90 मिनट तक चीखता रहा बॉयफ्रेंड
महिला ने बताया, “मेरा बॉयफ्रेंड लेवल 8 पर चीखने और संघर्ष करने लगा, लेवल 10 पर कसम खाने लगा और रोने लगा और अंत में, वह हांफने लगा. वह पसीने से लथपथ हो चुका था, उसे पेट दर्द और उल्टी होने लगी. 90 मिनट तक चले इस दर्दनाक अनुभव के बाद लड़के की हालत इतनी बिगड़ गई कि उसकी आंतों में सूजन आ गई, टिशूज डैमेज होने लगे और इंफेक्शन फैल गया. एक सप्ताह  उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

मुकदमा करने जा रही लड़के की मां...
महिला ने बताया कि उसका इरादा उसे चोट पहुंचाने का था, बल्कि वह चाहती थी कि वह यह समझे कि उसकी पत्नी को उसके लिए कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. महिला ने कहा कि उसके बॉयफ्रेंड की मां ने दोनों की सगाई तोड़ दी है और उस पर मुकदमा करने की तैयारी कर रहे हैं. जब तक वह ठीक नहीं हो जाता है मैं पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं. चीन में व्यक्तिगत चोट पहुंचाने वालों को भारी जुर्माना चुकाना पड़ता है.