भारत के पड़ोसी देश चीन में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको इंडियन कॉमेडियन और एक्टर, कपिल शर्मा की फिल्म, 'किस किस से प्यार करूं' की याद आ जाएगी. जी हां, इस फिल्म में कपिल अपनी तीन बीवियों को एक ही सोसायटी कॉम्पलेक्स में रखते हैं और साथ में, उनका अफेयर भी किसी से चल रहा होता है.
ऐसे ही, चीन में एक शादीशुदा शख्स ने अपनी पत्नी के साथ होते हुए भी एक ही बिल्डिंग कॉम्पलेक्स में रहने वाली चार महिलाओं के साथ अफेयर चलाया हुआ था. यह शख्स इस सोसायटी में अपनी बीवी के साथ रहता है और इसके अलावा, इसी सोसायटी में और चार महिलाओं के साथ उसका अफेयर था. दिलचस्प बात है कि पिछले कई सालों से पांचों महिलाओं को एक-दूसरे के बारे में भनक तक नहीं लगी.
बनाई अपनी नकली पहचान
यह घटना अब चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि कोई इस तरह का धोखा कैसे दे सकता है. ज़ियाओजुन नाम से जाना जाने वाला यह व्यक्ति उत्तरपूर्वी चीन के जिलिन प्रांत से है. उसने अपने बचपन से ही बहुत सी परेशानियां देखी थीं. आर्थिक तंगी के कारण ज़ियाओजुन का लक्ष्य अपने जीवन को बदलना और गरीबी से छुटकारा पाना था. इसे हासिल करने के लिए, उसने खुद की एक नकली पहचान गढ़ी कि वह एक अमीर खानदान के वारिस हैं.
अपनी पत्नी, जियाओजिया को भी वह शादी से पहले नकली ब्रांड की खरीदी चीजों से बहकाता रहा. जियाओजिया जब प्रेग्नेंट हो गईं तो वह उससे शादी करने के लिए तैयार हो गई. लेकिन जियाओजिया को उसके झूठ का जल्द पता चल गया कि वह अमीर नहीं है, न ही उसके पास कोई प्रॉपर्टी है. इसके बाद जियाओजिया ने उससे तलाक लेने का और अपने बच्चे को खुद पालने का फैसला किया. साथ ही, उसने ज़ियाओजुन को घर से निकाल दिया.
दूसरी लड़कियों को फंसाया
घर से निकाले जाने के बाद जियाओजुन ने एक ऑनलाइन परिचित ज़ियाओहोंग से मुलाकात की, और उससे मदद मांगी. उसने झूठे बहाने से ज़ियाओहोंग से 140,000 युआन (लगभग 20,000 डॉलर) हासिल किए और उसके साथ पास के एक अपार्टमेंट में रहने लगा. लेकिन उसका झूठ यहीं नहीं रुका. उन्होंने तीन और महिलाओं के साथ संबंधों की शुरुआत की: ज़ियाओमिन और ज़ियाओक्सिन, दोनों यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं, और ज़ियाओलान, एक नर्स है.
इन महिलाओं से भी वह झूठ बोलकर पैसे ऐंठने लगा. सबसे हैरानी वाली बात यह है कि ये सभी महिलाएं एक ही कॉम्पलेक्स में रह रही थीं, फिर भी उसकी पत्नी सहित किसी भी महिला को एक-दूसरे के बारे में पता नहीं चला.
इस तरह सच आया सामने
जियाओजुन के झूठ का जाल तब टूटना शुरू हुआ जब ज़ियाओक्सिन को संदेह हुआ. ज़ियाओक्सिन को उसके एक बैग में नकली करंसी मिली जिसके बारे में उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस जांच में उसके धोखे के बारे में खुलासा हुआ. उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी महिलाओं के सामने उसका सच आया. सोशल मीडिया पर अब यह घटना वायरल हो रही है और लोगों को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि कोई कैसे इतना बड़ा और लंबा झूठ रच सकता है.