scorecardresearch

80 फ्लैटों के लॉक बदलवाए, जाली पेपर्स बनाकर ससुराल वालों को बेचे फ्लैट्स... महिला ने ऐसे की 28 करोड़ की ठगी

चीन में एक महिला ने अपने ही दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसा चूना लगाया कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे. उत्तर-मध्य चीन के गांसू प्रांत की रहने वाली 30 वर्षीय वांग वेई ने करीब 80 फ्लैटों का लॉक बदलवा दिया और प्रॉपर्टी के जाली दस्तावेज बनाए और उन्हें अवैध रूप से बेच दिया.

China woman changes locks on 80 flats China woman changes locks on 80 flats
हाइलाइट्स
  • 80 घरों के फेक ताले बनवाए

  • दूसरे मर्दों पर पैसे लुटाती थी वांग

चीन में एक महिला ने अपने ही दोस्तों और रिश्तेदारों को ऐसा चूना लगाया कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे. उत्तर-मध्य चीन के गांसू प्रांत की रहने वाली 30 वर्षीय वांग वेई ने करीब 80 फ्लैटों का लॉक बदलवा दिया और प्रॉपर्टी के जाली दस्तावेज बनाए और उन्हें अवैध रूप से बेच दिया. ऐसा करके महिला ने 24 मिलियन युआन यानी करीब 28 करोड़ की ठगी की. 

फिजूलखर्ची की आदत ने बनाया ठग
2017 में चेंग से शादी के बाद वांग की फिजूलखर्ची की आदतें बढ़ गईं. वांग ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड से लोन भी लिया. इस लोन को चुकाने के लिए वांग के पति चेंग ने अपने पिता से भी 450,000 युआन का लोन लिया लेकिन उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी 2019 से ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाकर ठगी करने की फिराक में थी.

80 घरों के फेक ताले बनवाए
इसी दौरान वांग को एक लोकल कंपनी के बारे में पता चला जो नए बनाए गए घर आवंटित करने वाली थी. वांग ने फोटोशॉप की मदद से प्रॉपर्टी सर्टिफिकेट और फ़्लोर प्लान जाली बनाए. इतना ही नहीं उसने घर का लॉक तक नकली बनवा लिया. ताला बनाने वालों को धोखा देकर उन्हें जाली दस्तावेज देकर वांग ने करीब 80 फ्लैटों के ताले बदल दिए.

सम्बंधित ख़बरें

रिश्तेदारों को बेच दिया घर
एक ताला बनाने वाले ने बताया कि जब भी वो वांग से संपर्क करता था, तो वो उसे कैमरों से दूर इमारत में सीढ़ियों पर ले जाती थी. ताकि किसी को शक न हो. उसने ताला बनाने वालों को भी जाली कागजात दिखाए. किसी को वांग पर शक नहीं हुआ. एक बार जब वांग ने सभी घरों की चाबियां बनवा लीं तो प्रॉपर्टी को काफी कम कीमत पर बेच दिया. घर बेचने के लिए उसने केवल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों का ही इस्तेमाल किया. 

पांच वर्षों में, उसने अपने चाची, अपनी ननद और दोस्तों सहित कई लोगों को ठगा और कुल 24 मिलियन युआन की ठगी की. इस पूरे 5 साल में वांग ने उत्तर-पूर्वी चीन के हार्बिन के एक मेल लाइव-स्ट्रीमर झांग झेन को पैसा ट्रांसफर किया. रिपोर्टों से पता चलता है कि अक्टूबर 2022 में वांग एक लाइव-स्ट्रीमिंग सेशन के दौरान झांग झेन से मिली और दोनों के बीच रोमांटिक रिलेशन बना.

दूसरे मर्दों पर पैसे लुटाती थी वांग
झांग ने बताया कि वांग ने उसे कई लग्जरी गाड़ियां गिफ्ट कीं, जिनमें 1.4 मिलियन युआन की एक एसयूवी भी शामिल है. उसने उसके लिए कई संपत्तियां भी खरीदीं. वांग ने झांग पर 9.8 मिलियन युआन (1.4 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक खर्च किए. इसके अलावा वांग ने दूसरे मेल लाइव-स्ट्रीमर्स पर भी सैकड़ों हज़ार युआन खर्च किए. इस बारे में वांग के पति या उसके परिवार को कुछ भी पता नहीं था और धोखाधड़ी का खुलासा होने तक भी वांग का पति उसका कर्ज चुका रहा था.