
खराब सर्विस का बदला आप कैसे लेते हैं...यकीनन शिकायत दर्ज कराएंगे या कंपनी से सीधे संपर्क करेंगे अपनी परेशानी बताएंगे लेकिन चीन में एक महिला ने प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी को सबक सिखाने के लिए कुछ ऐसा किया कि वे महिला को कभी भूलेंगे नहीं.
बिजली कटने से परेशान थी महिला
पूर्वी चीन में एक महिला ने खराब सर्विस का बदला लेने के लिए हजारों सिक्कों का इस्तेमाल अपनी प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फीस भरने के लिए किया! महिला इलेक्ट्रिसिटी बार-बार कटने से परेशान थी! महिला ने इसके लिए बैंक से हजारों सिक्के निकाले और फिर सबको मिला दिया ताकि गिनने में ज्यादा समय लगे!
काट दी गई घर की बिजली
यह घटना 12 मार्च को हुई. शेडोंग प्रांत के जिनान में रहने वाली महिला ने बताया कि 11 मार्च को उसके फ्लैट की बिजली काट दी गई थी. इसके बाद प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी की तरफ से कहा गया कि बिजली बिल का भुगतान करने से पहले उसे प्रॉपर्टी मैनेजमेंट फीस भरनी पड़ेगी ताकि बिजली बहाल की जा सके. महिला ने कहा कि प्रॉपर्टी मैनेजमेंट कंपनी को बिजली काटने का हर किसने दिया.
6,000 सिक्के निकालकर कंपनी को दिए
बदला लेने के लिए, उसने बैंक से 650 युआन की कीमत के 6,000 सिक्के निकाले और अगले दिन अपने बिलों का भुगतान करने चली गई. जब महिला ने बैंक से सिक्के निकाले थे, तब वे दस के ग्रुप में बंधे हुए थे ताकि उसे आसानी से गिना जा सके. लेकिन प्रॉपर्टी मैनेजमेंट स्टाफ की मुश्किलों बढ़ाने के लिए महिला ने सिक्कों को खोल कर मिला दिया ताकि स्टाफ को एक-एक करके सिक्के गिनने पड़ें.
एक-एक कर सिक्के गिनता रहा स्टाफ
पहले तो कर्मचारियों ने सिक्के लेने से मना कर दिया और महिला से कहा कि वे पैसे बैंक में जमा कर दें, लेकिन महिला अड़ी रही. महिला ने पुलिस बुलाने की धमकी दी तब जाकर स्टाफ वो पैसे लेने को तैयार हुआ.
कर्मचारियों को पैसे गिनने में तीन घंटे से ज़्यादा का समय लगा. पेमेंट भरने के बाद महिला के घर की बिजली बहा कर दी गई. महिला ने बताया कि उसने बिल इसलिए नहीं भरा क्योंकि वह उनकी प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सर्विस से खुश नहीं थी.