scorecardresearch

मोबाइल न इस्तेमाल करने का हुआ कंपटीशन, चीनी महिला ने आठ घंटे में ही जीत लिए एक लाख! जानिए पूरा मामला

फोन हम सभी जिंदगी का हिस्सा है. अगर आपसे सवाल किया जाए कि सुबह उठकर आप सबसे पहले कौन सी चीज देखते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा फोन. लेकिन चीन में एक महिला ने 8 घंटे तक मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने का रिकॉर्ड बनाया और अच्छा खासा इनाम भी जीता है. क्या है ये पूरा मामला आइए जानते हैं.

China woman Stays Calm Without Phone China woman Stays Calm Without Phone
हाइलाइट्स
  • महिला ने प्रतियोगिता में जीते 10,000 युआन

  • चीनी महिला ने आठ घंटे में ही जीत लिए एक लाख

फोन हम सभी जिंदगी का हिस्सा है. अगर आपसे सवाल किया जाए कि सुबह उठकर आप सबसे पहले कौन सी चीज देखते हैं तो ज्यादातर लोगों का जवाब होगा फोन. लेकिन चीन में एक महिला ने 8 घंटे तक मोबाइल फोन इस्तेमाल न करने का रिकॉर्ड बनाया और अच्छा खासा इनाम भी जीता है. क्या है ये पूरा मामला आइए जानते हैं.

महिला ने जीते 10,000 युआन
दक्षिण-पश्चिमी चीन की एक महिला ने हाल ही में एक अनोखी प्रतियोगिता में 10,000 युआन (लगभग ₹1,16,000) जीता. इस कंप्टीशन को जीतने के लिए महिला को 8 घंटे तक फोन का इस्तेमाल नहीं करना था और शांत रहना था. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, 29 नवंबर को चोंगकिंग नगर पालिका के एक शॉपिंग सेंटर में ये प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें करीब 100 आवेदकों में से दस लोगों ने हिस्सा लिया. इसमें प्रतिभागियों को बिना मोबाइल, लैपटॉप और आईपैड जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के 8 घंटे बिताने थे.

नियम बनाए गए थे सख्त
प्रतियोगिता के नियम सख्त थे. कॉम्पिटिशन शुरू होते ही फोन को सरेंडर करना था और उन्हें इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए कॉलिंग डिवाइस दी गई थी. इनका इस्तेमाल केवल इमरजेंसी में परिवार के सदस्यों से संपर्क करने के लिए किया जा सकता था. इसके अलावा प्रतियोगियों को केवल टॉयलेट ब्रेक के लिए बिस्तर छोड़ने की अनुमति थी. वो भी 5 मिनट के लिए ही.

महिला में नहीं दिखे एंग्जायटी के लक्षण
आयोजकों ने प्रतियोगियों की कलाई की पट्टियां बांधी थीं जोकि इनके नींद और चिंता के स्तर को मापते थे. प्रतियोगियों को गहरी नींद में जाने या चिंता के लक्षण दिखाने से मना किया गया था. उनमें से अधिकांश ने अपना समय पढ़ने या बस आराम करने में बिताया.आखिरकार चीन की एक महिला 100 में से 88.99 नंबर लाकर इस प्रतियोगिता की विजेता बनी. महिला सबसे ज्यादा समय तक बिना मोबाइल फोन के बिस्तर पर रही और उसे जरा भी तनाव नहीं था. विजेता महिला ने कहा कि वह अपने खाली समय में बच्चों को पढ़ाती हैं और हमेशा कोशिश करती हैं कि मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का कम से कम इस्तेमाल करें.