scorecardresearch

चीन के एक चिड़ियाघर में बेचा जा रहा टाइगर का यूरीन, गठिया के इलाज में है फायदेमंद

चीन के चिड़ियाघर (Yaan Bifengxia Wildlife Zoo) में बाघ का यूरीन 7 अमेरिकी डॉलर में बेचा जा रहा है. एक बोतल में करीब 250 ग्राम यूरीन आता है. दावा किया जा रहा है कि इससे गठिया का इलाज किया जा सकता है.

Tiger Tiger
हाइलाइट्स
  • ​​​​​​​यूरीन से अर्थराइटिस का इलाज

  • दिन भर में केवल दो ही बोतलें बिकती हैं

चीन का एक चिड़ियाघर बाघ का पेशाब बेचने के बाद चर्चा में आ गया है. इस जू का दावा है कि बाघ के पेशाब से गठिया का इलाज किया जा सकता है. इस चिड़ियाघर का नाम Yaan Bifengxia Wildlife हैं और ये दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत में स्थित है. यहां देश विदेश से कई लोग आते हैं.

7 अमेरिकी डॉलर में बेचा जा रहा यूरीन
इस जू में बाघ का यूरीन 7 अमेरिकी डॉलर में बेचा जा रहा है. एक बोतल में करीब 250 ग्राम यूरीन आता है. कहा जा रहा है कि इससे गठिया का इलाज किया जा सकता है. बाजार में बिक रही यूरीन की बोतल में दावा किया गया है कि बाघ के पेशाब का अर्थराइटिस, मोच और मांसपेशियों में दर्द जैसी स्थितियों पर अच्छा असर होता है.

यूरीन से अर्थराइटिस का इलाज
यूरीन में वाइट वाइन मिलाकर अदरक के स्लाइस के साथ प्रभावित क्षेत्र पर लगाने की सलाह दी गई है. बोतल में ये सुझाव भी दिया गया है कि इसे पी भी सकते हैं लेकिन कोई एलर्जी या रिएक्शन होने पर इसका उपयोग बंद कर देना चाहिए.

सम्बंधित ख़बरें

दिन भर में केवल दो ही बोतलें बिकती हैं
जू में काम करने वाले एक कर्मचारी ने द पेपर को बताया कि बाघ के पेशाब करने के बाद यूरीन को एक बर्तन में जमा किया जाता है. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि बेचने से पहले पेशाब को कीटाणुरहित किया जाता है या नहीं. हालांकि इसके खरीदार अभी बेहद कम हैं. दिन भर में केवल दो ही बोतलें बिकती हैं.

चीन में पुरस्कार के तौर पर मिलता है बाघ का यूरीन
2014 में चीन के एक चिड़ियाघर ने कथित तौर पर एक आउटडोर रियलिटी शो के सेलिब्रिटी विनर्स को पुरस्कार के तौर पर टाइगर का यूरीन दिया गया था. हालांकि हुबेई के एक फार्मासिस्ट ने कहा कि बाघ का पेशाब अर्थराइटिस की पारंपरिक दवा नहीं है और इसका कोई सिद्ध औषधीय प्रभाव नहीं है. बिना सबूत के इसके मूल्य को बढ़ा-चढ़ाकर बताना पारंपरिक चीनी चिकित्सा को खराब करता है और बाघ संरक्षण को नुकसान पहुचाता है."

चिड़ियाघर के पास बाघ का मूत्र बेचने का व्यवसाय लाइसेंस है. चिड़ियाघर आए एक विजिटर ने बताया, "मैंने जिज्ञासावश अपने पिता के लिए कुछ खरीदा, लेकिन कोई खास असर नहीं दिखा.'' एक दूसरे विजिटर ने बताया, “मैं अपनी मां के लिए एक बोतल खरीदने की सोच रहा हूं. कोई साइड इफेक्ट नहीं है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं इसे आज़माऊंगा.''