scorecardresearch

बॉस के सवालों से परेशान लड़की ने छोड़ी पत्रकारिता की नौकरी, बोली- कैंटीन आंटी बनकर ज्यादा खुश हूं

चीन में 26 साल की एक लड़की ने बॉस के रोज-रोज के सवालों से परेशान होकर पत्रकारिता की नौकरी छोड़ दी. एक इंटरव्यू में लड़की ने बताया कि उस नौकरी की तुलना में कैंटीन आंटी बनना मुझे ज़्यादा खुशी देता है.

Chinese woman serve food in canteen/AI Chinese woman serve food in canteen/AI
हाइलाइट्स
  • छोड़ दी पत्रकारिता की नौकरी

  • कैंटीन आंटी बनकर ज्यादा खुश

चीन में 26 साल की एक लड़की ने बॉस के रोज-रोज के सवालों से परेशान होकर पत्रकारिता की नौकरी छोड़ दी. एक इंटरव्यू में लड़की ने बताया कि उस नौकरी की तुलना में कैंटीन आंटी बनना मुझे ज़्यादा खुशी देता है. उसे अब बॉस के सवालों के जवाब देने के लिए रात तक जागना नहीं पड़ता है.

छोड़ दी पत्रकारिता की नौकरी
26 साल की इस लड़की का नाम Huang है और वो 2022 में PKU से ग्रेजुएट हुई है. हुआंग ने ग्रेजुएशन के बाद कई बड़े न्यूज आउटलेट्स में इंटर्नशिप की और नौकरी भी की. लेकिन हुआंग का मन उस काम में नहीं लगा और इसलिए हुआंग ने अब कॉलेज की कैंटीन में ही अपने लिए जॉब खोज ली है. बच्चे उसे प्यार से "मम हुआंग" बुलाते हैं. हुआंग ने बताया वो हर दिन लंबे समय तक खड़ी रहती हैं लेकिन फिर भी खुश है. वे सुबह जल्दी अपनी शिफ्ट शुरू करती हैं और बड़े कंटेनरों से सूप या दलिया निकालना और सब्ज़ियां काटना उसका काम है.

दिन भर काम करती हैं हुआंग
मुझे याद है कि एक बार मैंने तीखी मिर्च की एक पूरी टोकरी काट ली थी, और मसाले की वजह से मेरे हाथ जलन से सूज गए थे. पहले तो मुझे इस काम में बहुत थकान होती थी. लेकिन मुझे जल्द ही पता चल गया कि रात को अच्छी नींद लेने के लिए मुझे दिनभर काम करना जरूरी है. हुआंग का आज का काम इंटरनेट कंपनियों और मीडिया आउटलेट्स की मांगों से काफी अलग है.

सम्बंधित ख़बरें

माता-पिता दोनों ही बस ड्राइवर
हुआंग बताती हैं, नौकरी के दौरान मैं सुबह से शाम तक उसी के बारे में सोचती रहती थी. मैं अपने बॉस के सवालों का जवाब देने के लिए बाध्य थी, कई बार मुझे रात भर जागना भी पड़ता था. मध्य चीन के हुनान प्रांत के एक ग्रामीण इलाके से आने वाली हुआंग के माता-पिता दोनों ही बस ड्राइवर हैं. हुआंग के माता-पिता उसके नौकरी छोड़ने के फैसले से खुश नहीं हैं क्योंकि इसमें बाकी कामों की अपेक्षा सैलरी कम है.

कम कमाती हैं लेकिन खुश हैं हुआंग
हुआंग बताती हैं, जब लोगों ने मेरे माता-पिता से पूछा कि मैं कहां काम करती हूं, तो उन्होंने बस इतना कहा कि मैं पेकिंग यूनिवर्सिटी में काम करती हूं. कई लोग मानते हैं कि मैं वहां प्रोफेसर हूं. मेरे दोस्त हर महीने लगभग 20,000 युआन कमाते हैं. लेकिन मुझे इससे परेशानी नहीं है. कैंटीन में काम करना मेरी पसंद है, क्योंकि यह मेरी व्यक्तिगत खुशी से जुड़ा हुआ है. हुआंग 6,000 युआन (करीब 70 हजार) प्रति माह कमाती हैं और एक दिन कैंटीन की मैनेजर बनना चाहती हैं.