scorecardresearch

Marriage Correction Method: पहले खुदके ही पति से मिला धोखा, फिर दूसरों की शादी बचाने का उठाया बीड़ा... पूरी तैयारी के साथ उतरी मैदान में, 8 साल में मिल चुकी हैं 10 हजार क्लांइट से

चीन की एक महिला ने एक अनोखा पेशा चुना है. इसमें वह दूसरों के रिश्मों में चल रहे अफेयर को दूर करने का काम करती हैं. इसके लिए वह फीस भी लेतीं हैं. जानिए कौन है वो महिला और कैसे करती है काम.

Counselling Sesssion (Credit: Meta/AI) Counselling Sesssion (Credit: Meta/AI)

कहने के लिए तो शादी एक अटूट रिश्ता होता है, लेकिन यह उतना ही नाजुक भी होता है. अगर दो लोगों के बीच के इस रिश्ते के बीच कोई तीसरा आ जाए, तो इसके टूटने की संभावना बढ़ने लगती है. कई मामलों में तो यह रिश्ता टूट भी जाता है. लेकिन चीन की एक महिला ने इन रिश्तों को टूटने से बचाने का बीड़ा उठाया है.

चीन की महिला, वांग झेंक्सी, पिछले आठ सालों से लोगों के रिश्तों को टूटने से बचाने में लगी हुई हैं. उन्होंने यह काम खुद अपने रिश्ते में धोखा मिलने के बाद चुना. वांग (39), हेनन में एक रिलेशनशिप काउंसलर है. पिछले आठ सालों में उनके पास करीब 10,000 लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, वांग एक वर्कशॉप चलाती हैं जिसमें वह शादीशुदा मर्दों की जिंदगी से उनकी प्रेमिकाओं को बाहर का रास्ता दिखाती हैं. ताकी उनका रिश्ता सही सलामत बना रहे. उन्होंने यह शुरुआत 2016 में अपने रिश्ते में धोखा पाने के बाद शुरू की. 

सम्बंधित ख़बरें

क्यों आया वांग के दिमाग में काउंसलर बनने का ख्याल?
वांग बताती है कि 2016 में जब उन्हें पता चला कि उनके पति का किसी और से भी ताल्लुक है, तो इस बात को वह हजम नहीं कर पाईं. वांग ने कहा कि उन कठिन दिनों से बाहर निकलने के लिए साइकोलॉजी सीखी और इमोश्न्स पर लिखी किताबे पढ़नी शुरू की. वह यह भी कहती है कि आखिर में वह अपने रिश्ते को बचाने में सफल हुईं.

कैसे हुई वांग के इस काम की शुरुआत?
वांग ने पहले साइकोलॉजी की परीक्षा पास की, जिसके बाद उन्होंने काउंसलिंग का लाइसेंस प्राप्त किया. इसके बाद वांग ने शादियों और इमोश्न्स पर आर्टिकल लिखने की शुरुआत की. जैसे-जैसे ऑनलाइन उनकी पहचान बनती गई, वैसे-वैसे लोग उनके पास रिलेश्नशिप एडवाइस लेने के लिए आते रहे. साथ ही उनके रिश्ते में पार्टनर के साथ कैसी परेशानी चल रही है, यह सब साझा करने लगे.

किस तरह से काम करती है वांग?
रिपोर्ट के मुताबिक वांग हर शख्स से मिलती और प्रेमिकाओं को समझाती कि वह साथ छोड़ दें. ताकी रिश्ता बना रहें. वांग ने बताया कि वह अपने इस तरीके को 'मैरिज करेक्शन मेथड' कहती हैं. अब वांग अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोगों से मिलती हैं और उनके रिश्ते को डोर को संभालने की कोशिश करती हैं. वांग जब भी किसी से मिलती है तो 700 यूआन यानी करीब ₹8000 चार्ज करती हैं. वांग 'ब्लाइंड डेट्स' की मदद से प्रेमिकाओं के लिए प्रेमी खोजने का भी काम करती है.

अफेयर को लेकर क्या कहती है वांग?
वांग का मानना है कि रिश्ते में अफेयर तब पैदा होता है, जब किसी मसले को ठीक से हल नहीं किया जाता है. साथ ही वह यह कि कहती है कि रिश्तों में अफेयर का खत्म होने की कोई गारंटी नहीं. वह ऐसा इसलिए कहती है क्योंकि रिश्ते में एक प्रेमिका बाहर जाएगी, तब भी दूसरी प्रेमिका के आने का खतरा बना रहता है.