scorecardresearch

Chinese Influencer: बिस्तर पर लेटकर चीनी इंफ्यूएंसर ने एक दिन में कमाए 35 लाख, सोने को मानती है 'हार्ड वर्क'

बैठे बैठे कंटेंट पोस्ट कर कमाई करने पर ट्रोल करने वाले लोगों को Xixi ने कहा, जितना अधिक आप मेरी आलोचना करेंगे, मैं उतना ही ज्यादा कमाई करूंगी. यह प्रति माह सैकड़ों हजारों युआन कमाने के बारे में नहीं है, यह प्रति दिन सैकड़ों हजारों युआन कमाने के बारे में है! इंफ्यूएंसर अपने अकाउंट पर अलग-अलग तरह के कंटेंट पोस्ट करती है.

Chinese online influencer Chinese online influencer
हाइलाइट्स
  • बिस्तर पर लेटकर ही कमा डाले लाखों

  • हर दिन कमा रही हजारों युआन

एक चीनी महिला इंफ्यूएंसर ने पूरे दिन केवल बिस्तर पर लेटकर करीब 35 लाख कमाने का दावा किया है. इंफ्यूएंसर ने इसे कड़ी मेहनत कहा है. Gu Xixi नाम की इंफ्यूएंसर के एक फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगभग 5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. Xixi ने हाल ही में एक लाइव स्ट्रीम के दौरान अपनी कमाई के बारे में बताकर सभी को हैरान कर दिया है. 

बिस्तर पर लेटकर ही कमा डाले लाखों
8 से 16 फरवरी के बीच Xixi ने लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 10.39 मिलियन युआन सेल का रिकॉर्ड बनाया. एक दूसरी लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान इंफ्यूएंसर 8.94 मिलियन युआन की रिकॉर्ड कमाई की. महिला ने बताया, "आज, मैंने पूरा दिन बिस्तर पर लेटे हुए बिताया, कुछ नहीं किया और फिर भी Douyin shop से 1.16 मिलियन युआन की सेल की. इंफ्यूएंसर अपने अकाउंट पर अलग-अलग तरह के कंटेंट पोस्ट करती है.

हर दिन कमा रही हजारों युआन
बैठे बैठे कंटेंट पोस्ट कर कमाई करने पर ट्रोल करने वाले लोगों को Xixi ने कहा, जितना अधिक आप मेरी आलोचना करेंगे, मैं उतना ही ज्यादा कमाई करूंगी. यह प्रति माह सैकड़ों हजारों युआन कमाने के बारे में नहीं है, यह प्रति दिन सैकड़ों हजारों युआन कमाने के बारे में है! इंफ्यूएंसर अपने अकाउंट पर अलग-अलग तरह के कंटेंट पोस्ट करती है.

सम्बंधित ख़बरें

वल्गर पोस्ट के लिए अकाउंट हो चुका है सस्पेंड
Gu Xixi का जन्म 1998 में चीन के जियांग्सू प्रांत के नान्चॉन्ग में हुआ था. Xixi एक कंट्रोवर्शियल इंटरनेट सेलिब्रिटी हैं. जोकि पिंग पोंग बॉल को निगलने जैसे अजीबो गरीब स्टंट करने के लिए मशहूर रही हैं. इससे पहले कई बार वल्गर कंटेंट पोस्ट करने के लिए Xixi का अकाउंट सस्पेंड हो चुका है.

दुनिया के सामने करती हैं दिखावा
एक लाइव स्ट्रीम के दौरान Xixi ने अपनी जिंदगी का किस्सा शेयर किया जिसमें उसने बताया कि 15 साल की उम्र में उसे झगड़े के लिए ढाई साल का प्रोबेशन दिया गया था. महिला का कहना है कि उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उसके बच्चे इस बारे में क्या सोचेंगे. Xixi सोशल मीडिया पर अपनी अमीरी झाड़ते हुए भी दिख जाती है. पिछले नवंबर में Xixi ने बताया था कि वो जल्द ही नान्चॉन्ग में 2,000 वर्ग मीटर का विला खरीदने जा रही है.