
लोगों का सपना होता है लग्जरी गाड़ी, करोड़ों बैंक बैलेंस और सुंदर सा घर. लेकिन तब क्या हो जब ये सबकुछ होने के बाद भी कोई अपनी जिंदगी कार में ही गुजारना चाहे. चीन के एक प्रोग्रामर ने ऐसा ही कुछ किया है.
चीनी प्रोग्रामर चार साल से रह रहा है कार में
दरअसल ग्वांगडोंग प्रांत के यांगजियांग शहर के रहने वाले 41 साल के झांग युनलाई चार साल से अपनी कार में रह रहे हैं. जबकि उनके पास 400 square-metre में बना चार-मंजिला घर है. न कोई बिस्तर, न रसोई सिर्फ एक इलेक्ट्रिक कार में गद्दा लगाकर झांग 4 साल से अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं.
चार साल से अपनी इलेक्ट्रिक कार में रह रहे हैं
झांग का कहना है कि उन्हें ये लाइफ ज्यादा आरामदायक लगती है. हालांकि 4 साल पहले झांग शेन्जेन में एक फ्लैट में रहते थे हर महीने लगभग 2,500 युआन (लगभग 340 अमेरिकी डॉलर) किराया देते थे. लेकिन उन्होंने फ्लैट की लाइफ छोड़कर कार को अपना घर बना लिया. झांग मानते हैं कि इस लाइफस्टाइल की वजह से उन्होंने बीचे 4 सालों में 14,000 अमेरिकी डॉलर की बचत की है.
कपड़े धोने होमटाउन जाते हैं
झांग की आमदनी दस हजार युआन प्रति माह है और वे कुछ और साल काम करके अपने घर लौटने की प्लानिंग कर रहे हैं. झांग सप्ताह में तीन रातें अपने होमटाउन में बिताते हैं. 300 किलोमीटर की यात्रा कर वे अपने परिवार से मिलने और कपड़े धोने घर जाते हैं और फिर वापस आकर कार में ही रहते हैं.
फ्लैट में नहीं रहना चहते झांग
झांग कहते हैं कि अगर कोई मुझे फ्री में भी फ्लैट दे दे, तो भी मैं नहीं लूंगा. मुझे खुले में रहना, अपने तरीके से जीना अच्छा लगता है. झांग अपनी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में हैं. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि झांग की बचत का ज्यादातर हिस्सा टोल टैक्स में चला जाता होगा.