
चीन की एक महिला ने पुरुषों से भवानात्मक जुड़ाव के बदले टिप देने की अजीब आदत के बारे में खुलासा किया है. महिला के मुताबिक वो अपने जीवन में बहुत अकेली पड़ गई थी और उसी किसी सहारे की जरूरत थी. टिप देने की लत के कारण महिला को अपने ऑफिस में चोरी तक करनी पड़ी.
चीनी महिला ने कहा कि पुरुष मॉडल बेहद खूबसूरत, आकर्षक दिखते हैं, वे मुझे काफी भावनात्मक संतुष्टि प्रदान करते हैं. इसलिए मैं उन पर पैसे लुटाती हूं. अकेलेपन की शिकार महिला को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के दौरान एक मॉडल ने बहन कह दिया था..एक ने उसे वाइफ कहकर पुकारा. इसलिए महिला इन्हें पैसे देने लगी. इस लत के चक्कर में महिला ने केवल तीन महीने में अपने ऑफिस से करीब 5 करोड़ रुपये की चोरी की.
अकेलेपन की शिकार महिला ने की चोरी
Zhou नाम की 43 वर्षीय अकाउंटेंट शंघाई की रहने वाली है, झोउ 6,000 युआन की नौकरी करती है. मां की मौत के बाद से ही झोउ खुश रहने की कोशिश कर रही है. मां के मेडिकल बिलों पर परिवार का सारा पैसा खर्च हो गया. ससुराल में किसी ने Zhou का दर्द नहीं समझ. Zhou का पति हमेशा अपने बिजनेस ट्रिप पर बाहर रहता था. इस तरह Zhou अकेलेपन का शिकार होती गई. धीरे-धीरे उसे लाइव स्ट्रीमिंग देखने की लत लग गई.
Zhou बताती हैं, उस वक्त मैं काफी बोरियत महसूस कर रही थी. मैंने एक लड़के को देखा जो दिखने में आकर्षक और यंग था, शायद उसकी उम्र 20 के आसपास होगी. उसने मुझे 'दीदी' कहा और पूछा, 'दीदी, तुम इतनी देर तक क्यों जाग रही हो?' इस तरह हमारी बातचीत शुरू हुई.'
पति ने तलाक दे दिया
उसने मुझ पर ध्यान दिया, मुझे 'पत्नी' कहा और वादा किया, 'जब तुम बूढ़ी हो जाओगी, मैं तुम्हारी देखभाल करूंगा, मुझे मालूम हुआ कि वो मेरे बेटे की उम्र का था, हमारी बातें शुरू हुईं. मैं उसे टिप देने लगी. धीरे-धीरे मेरी बचत खत्म होने लगी और मैं कर्जे में आ गई. मेरे पति ने भी मुझे तलाक दे दिया.
महीने भर की सैलरी एक बार में खर्च की
जब ऑनलाइन स्ट्रीमिंग से मन नहीं भरा तो महिला मेल क्लब जाने लगी. महिला अपनी महीने भर की सैलरी एक बार में खर्च करने लगी. सभी मेल "बारटेंडर" बेहद सुंदर, आकर्षक थे, जो झोउ के लिए इमोशनली मौजूद रहते थे.
Zhou बताती हैं, मैं जब भी उदास महसूस करती थी तो कंपनी के खाते में फंड ट्रांसफर कर देती थी. फिर मैं इसे दो बारटेंडर्स पर खर्च करती थी... मैं सचमुच चाहती थी कि कोई मेरी सच्ची परवाह करे. सच तो यह है कि मैं चोरी कर रही थी.
Zhou फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं.