scorecardresearch

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए BBA..MBA..नहीं बल्कि ब्रेकअप के दर्द से गुजरने की है जरूरत, कंपनी ने जॉब के लिए रखी ये डिमांड्स

मॉनिटरिंग और कंस्लटिंग फर्म टॉपमेट ने चीफ डेटिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है. इस पोस्ट के लिए वो लोग ही अप्लाई कर सकते हैं जो कि एक बार ब्रेकअप के दर्द से जरूर गुजरे हों और कम से कम 3 लोगों को डेट किया हो.

DATING DATING
हाइलाइट्स
  • चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश

  • कंपनी ने जॉब के लिए रखी ये डिमांड्स

मॉनिटरिंग और कंस्लटिंग फर्म टॉपमेट ने चीफ डेटिंग ऑफिसर पोस्ट के लिए वेकेंसी निकाली है. ये पोस्ट किसी बीबीए, एमबीए ग्रेजुएट के लिए नहीं है, बल्कि कंपनी किसी ऐसे शख्स को हायर करना चाहती है जो प्यार, दिल टूटने और ऑनलाइन डेटिंग में एक्सपीरिएंस हो. इस पोस्ट के लिए वो लोग ही अप्लाई कर सकते हैं जो कि एक बार ब्रेकअप के दर्द से जरूर गुजरे हों और कम से कम 3 लोगों को डेट किया हो.

चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश
टॉपमेट कंपनी में मार्केटिंग लीड निमिषा चंदा ने X पर एक पोस्ट किया है कि उन्हें आशिकों को सलाह देने के लिए एक चीफ डेटिंग ऑफिसर की तलाश है. इस नौकरी के लिए जरूरी योग्यताओं में कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिचुएशनशिप और 3 डेटिंग का अनुभव मांगा गया है. 

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए कम से कम 1 ब्रेकअप, 2 सिचुएशनशिप और 3 डेट्स का एक्सपीएंस होना चाहिए. इसकी पुष्टि के लिए कंपनी आपकी कहानी पूछेगी. इसके अलावा सभी नए डेटिंग नियमों की जानकारी होनी चाहिए. किसी को ऑफर करने में डर न लगे. लाइफ में कम से कम 2-3 डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल किए हों.

लोगों को पसंद आ रही ये जॉब
इस जॉब वेकेंसी ने सोशल मीडिया पर कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ''यह तो बहुत कूल है.'' एक ने कहा, "यह बहुत अच्छी शुरुआत है. मैं ऐसा करना चाहता हूं." एक ने लिखा, ''स्कूल में आखिरी बेंच पर बैठ कर फ्लेम्स निकाल कर लोगों के बीच मैच करवाता था, क्या मैं इस पोस्ट के लिए इलिजिबल हूं.'' एक ने लिखा, ''रिश्तेदारों को क्या बोलेंगे चीफ डेटिंग ऑफिसर हो.''

सम्बंधित ख़बरें