scorecardresearch

World's most expensive water: 45 लाख रु है दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत, इसमें मिला होता है 5 ग्राम 24 कैरेट सोना 

World's most expensive water: दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत 45 लाख रु है. इसमें 5 ग्राम 24 कैरेट सोना मिला होता है. Acqua di Cristallo की हर एक बोतल में पृथ्वी के तीन अलग-अलग पॉइंट से पानी आता है.

World's most expensive water World's most expensive water
हाइलाइट्स
  • 45 लाख है दुनिया के सबसे महंगे पानी की कीमत

  • दुनिया के अलग-अलग हिस्सों का पानी होता है इसमें

दुनिया में लोग आलीशान जिंदगी जीना पसंद करते हैं. ऐसे में अब लोग महंगी गाड़ी, बंगला से लेकर महंगा पानी तक भी पी रहे हैं. दुनिया का सबसे महंगा पानी Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपए से ज्यादा है. इसे 2010 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे महंगी पानी की बोतल के रूप में दर्ज किया गया था. दरअसल, पानी का इतना महंगा होने का कारण इसकी पैकेजिंग है. ये पानी की 750 एमएल की बोतल ठोस 24 कैरेट सोने से बनी है. कहा जाता है कि दुनिया के अरबपति इसी पानी को पीते हैं. 

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों का पानी 

दुनिया के सबसे महंगे पानी में 5 ग्राम 24 कैरेट सोना मिला हुआ है. जो इस पानी में अल्कालिनिटी जोड़ने में मदद करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Acqua di Cristallo की हर एक बोतल में पृथ्वी के तीन अलग-अलग पॉइंट से पानी आता है. पानी का एक भाग फ्रांस के झरने से प्राप्त होता है, जबकि दूसरा फिजी के झरने से और तीसरा भाग आइसलैंड के ठंडे ग्लेशियरों से प्राप्त किया जाता है. यह भी कहा जाता है कि Acqua di Cristallo Tributo के पानी में औसत पीने के पानी की तुलना में ज्यादा एनर्जी होती है.

किसने डिजाइन की है ये बोतल?

ऐसा पहली बार नहीं है जब ये पानी चर्चा में है. 4 मार्च, 2010 को Acqua di Cristallo Tributo e Modigliani की एक बोतल नीलामी में 60,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक में बेची गई थी. यानी यह करीब 49 लाख रुपये की थी. Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani को फर्नांडो अल्तमिरानो द्वारा ने डिजाइन किया था. उन्होंने दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल भी डिजाइन की, जो हेनरी IV डुडोगनॉन हेरिटेज कॉन्यैक से भरी हुई है. 

Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani और Henri IV Dudognon Heritage Cognac के अलावा, एक और महंगा पानी है. इसे कोना निगारी कहा जाता है. यह जापान का पानी है. इसे समुद्र तल से हजारों फीट की गहराई से निकाला जाता है. इसमें कुछ ऐसे मिनरल्स होते हैं जो पानी की गहराई में पाए जाते हैं, जो वजन कम करने में मदद करते हैं.

कहा जाता है कि इस पानी का सेवन करने से लोग ज्यादा ऊर्जावान महसूस करते हैं. साथ ही इससे उनकी स्किन पर चमक भी आती है. इस पानी की 750 एमएल की बोतल की कीमत 402 अमेरिकी डॉलर यानी करीब 33 हजार रुपये है.