scorecardresearch

Nation's Biggest Foodie: Zomato से एक शख्स ने किए 3580 ऑर्डर, आखिर एक साल में ऐसा क्या-क्या मंगाया

जिस शख्स ने 3500 से ज्यादा बार ऑर्डर किया है वह मुंबई निवासी हनीस है. इन्होंने हर दिन नौ से ज्यादा ऑर्डर किए हैं. हनीस को देश का सबसे बड़ा फूडी का खिताब दिया गया है. 

Zomato Zomato
हाइलाइट्स
  • मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ने वाले कारनामे

  • Zomato से किए 3580 ऑर्डर

अगर आपसे पूछा जाए कि अपने इस साल कितनी बार खाना जोमैटो से मंगवाया है तो आपका जवाब क्या होगा? 10 बार? 50 बार? 100? 200 या चलिए 300 बार.. लेकिन एक शख्स है जिसने 3,580 ऑर्डर दिए हैं. जी हां, 3580 बार यानी एक दिन में करीब 9 बार जोमैटो से ऑर्डर किया है. दरअसल, फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने साल 2023 के लिए अपने फूड-ऑर्डरिंग ट्रेंड से पर्दा उठा दिया है. इससे लोगों ने कितनी बार इस ऐप से खाना ऑर्डर किया है पता चलता है.

3500 से ज्यादा बार ऑर्डर करने वाला ये शख्स मुंबई निवासी हनीस है. जिन्होंने जोमैटो से हर दिन नौ से ज्यादा ऑर्डर किया है. हनीस को देश का सबसे बड़ा फूडी का खिताब दिया गया है. 

मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ने वाले कारनामे

जोमैटो की रिपोर्ट न केवल ये बताती है कि किसने क्या ऑर्डर किया है बल्कि ये भी दिखाती है कि लोग कितनी अलग-अलग तरह की डिश खाते हैं. मुंबई के एक और निवासी ने एक ही दिन में 121 ऑर्डर देकर जोमैटो के इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है. ये प्लेटफॉर्म के लिए एक नया रिकॉर्ड है. 

शहरवार कैसी है रिपोर्ट?

अलग-अलग शहरों की बात करें तो जोमैटो की रिपोर्ट में एक दिलचस्प पैटर्न दिखा है. नाश्ते के ऑर्डर में बेंगलुरु सबसे आगे है, जबकि देर रात की क्रेविंग के मामले में दिल्ली टॉप पर है. दक्षिणी शहर की पाक कला की प्रशंसा में, बेंगलुरु ने इस साल 46,273 रुपये के सबसे बड़े सिंगल ऑर्डर का रिकॉर्ड बनाया है. इसके अलावा, उसी शहर के एक ग्राहक ने जोमैटो के माध्यम से 1,389 गिफ्ट ऑर्डर भेजे हैं, इसकी कुल कीमत 6.6 लाख रुपये है.

बिरयानी और पिज्जा का राज सुप्रीम

चौंका देने वाली संख्या में, बिरयानी और पिज्जा जोमैटो पर सबसे ज्यादा मांग वाली डिश है. इस प्लेटफॉर्म पर साल भर में आश्चर्यजनक रूप से 10.09 करोड़ बिरयानी ऑर्डर और 7.45 करोड़ पिज्जा ऑर्डर दिए गए हैं. बिरयानी के इतने ऑर्डर आए हैं कि अकेले दिल्ली में आठ कुतुब मीनार स्मारकों को भर सकते हैं, जबकि पिज्जा कोलकाता के पांच ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियमों से भी बड़े क्षेत्र को भर सकते हैं. वहीं फूड-ऑर्डरिंग रुझानों में तीसरे स्थान पर नूडल बाउल हैं, जिन्होंने 4.55 करोड़ से अधिक ऑर्डर प्राप्त किए हैं.