scorecardresearch

Couple Married & Divorce 12 Times: 40 साल में 12 बार शादी और तलाक! इस कपल ने पैसों के लिए अपनाया ये अनोखा तरीका

ऑस्ट्रिया (Austria) के एक कपल ने सरकार से ही स्कैम (Couple Scam) कर दिया. दरअसल, पति-पत्नी पेंशन के पैसों के लिए बार-बार शादी और तलाक (Couple Divorce) लेते रहे. कपल ने 40 साल में 12 बार शादी और तलाक लिया.

Couple Scam (Photo Credit: AI & Getty) Couple Scam (Photo Credit: AI & Getty)
हाइलाइट्स
  • कपल ने सरकार की योजना में खोजी खामी

  • पैसों के लिए बार-बार शादी और तलाक

पैसों के लालच में लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. एक कपल ने पैसों के लिए 40 साल में 12 बार शादी की और 12 बार तलाक (Couple Divorce) लिया. जर्मन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया के एक कपल ने वेलफेयर स्कीम का 4 दशकों तक फायदा उठाया.

ऑस्ट्रिया की इस वेलफेयर स्कीम (Austria Welfare Scheme) के पैसों के लिए पति-पत्नी 40 साल तक शादी और तलाक लेते रहे. जर्मन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, महिला को 40 सालों में इस स्कीम से 3.42 लाख डॉलर मिले हैं.

कपल ने वेलफेयर स्कीम में खामी खोजकर इतने सालों तक घोटाला किया. कपल 40 साल तक बार-बार शादी कर कैसे स्कैम करते है? आइए इस मामले को जानते हैं.

सम्बंधित ख़बरें

कब शुरू हुआ स्कैम?
साल 1981 में महिला के पति की मौत हो गई. ऑस्ट्रिया की वेलफेयर स्कीम के तहत विधवा महिला को पेंशन मिलती. एक साल के अंदर महिला ने किसी दूसरे शख्स से शादी कर ली. तब तक महिला को विधवा पेंशन के 28,405 डॉलर मिल गए.

महिला ने शादी कर ली इसलिए इसलिए उनकी विधवा पेंशन को बंद कर दिया गया. इसी दौरान कपल ने इस स्कीम में एक खामी खोज ली. महिला के तलाक लेने पर उसकी ये पेंशन दोबारा शुरू हो जाएगी. 

पहला तलाक
शादी के 6 साल बाद कपल ने इस स्कैम को शुरू कर दिया. 1988 में कपल ने पहली बार तलाक लिया. महिला ने पति के बार-बार दूर रहने के कारण पैदा हुए तनाव हुए तलाक की वजह बताई.

तलाक लेने के बाद महिला की विधवा पेंशन शुरू हो गई. कुछ समय बाद कपल ने फिर से शादी कर ली. महिला को मुआवजे के तौर पर 34 हजार डॉलर मिले. साथ ही शादी करने पर दोबारा पेंशन बंद हो गई.

शादी और तलाक
विधवा पेंशन के पैसे लेने के लिए कपल लगातार तलाक लेते रहे और फिर दोबारा शादी करते रहे. 43 साल में कपल ने 12 बार शादी की और 12 बार तलाक लिया. हर तलाक और शादी के बीच में कम से कम 3 साल का अंतर होता था. तलाक लेने से महिला को विधवा पेंशन मिलती रही और इस स्कीम का फायदा उठाते रहे. 

कैसे हुआ खुलासा?
हाल में महिला के इस स्कैम का खुलासा हुआ. कपल ने साल 2022 में विधवा पेंशन को दोबारा शुरू करवाने के लिए तलाक लिया. महिला के बार-बार शादी और तलाक लेने के कारण अधिकारियों ने पेंशन शुरू से इंकार कर दिया.

इसके बाद मामला में कोर्ट में पहुंचा. कोर्ट ने महिला के इस केस को डिसमिस कर दिया. कोर्ट ने कहा, अगर विधवा पेंशन के लिए एक ही पति-पत्नी से बार-बार शादी और तलाक लिया गया है तो पूरी तरह से गलत है.

हो रही जांच
कोर्ट के फैसले के बाद स्टायरियन स्टेट पुलिस ने धोखाधड़ी को लेकर जांच शुरू कर दी है. इस दौरान कपल के पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि कपल कभी अलग हुए नहीं थे. इतने दशकों से दोनों लोग खुशी से जी रहे थे.

कपल ने दावा किया है कि उन्होंने 12वीं बार तलाक लिया है. अधिकारियों ने उनके डिवोर्स को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है. इस तरह से कपल कानूनी तौर पर पति-पत्नी हैं. आने वाले सालों में उनके बीच कोई तलाक नहीं होगा.