scorecardresearch

UK का 3BHK फ्लैट बेच इस कपल ने खरीदा पूरा गांव, अब पाल रहे बकरियां और मुर्गियां

यूके का एक कपल अपने अजीबो गरीब फैसले की वजह से चर्चा में है. कपल ने अपना 3 बेडरूम वाला मकान बेचकर फ्रांस में पूरा एक गांव ही खरीद लिया है.

couple buy an entire village couple buy an entire village
हाइलाइट्स
  • 400 साल पुराने गांव को खरीदा

  • पहले जैसे पैसे नहीं लेकिन सुकून है

यूके का एक कपल अपने अजीबो गरीब फैसले की वजह से चर्चा में है. कपल ने अपना 3 बेडरूम वाला मकान बेचकर फ्रांस में पूरा एक गांव ही खरीद लिया है. उनका कहना है कि बेशक अब उनकी कमाई कम हो गई है लेकिन वे सुकून से हैं. फ्रांस में एक पूरा गांव खरीदने वाले कपल का कहना है कि मैनचेस्टर छोड़ने के बाद से उनका जीवन बेहतर हो गया है.

400 साल पुराने गांव को खरीदा
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, 47 साल की लिज़ मर्फी और 56 वर्षीय उनके पति डेविड ने चार साल पहले जनवरी 2021 में फ्रांस में लेक डी मैसन के एक गांव को खरीदा था. इसके लिए उन्होंने मैनचेस्टर में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेच दिया और वहां से मिले पैसों का इस्तेमाल 400 साल पुराने गांव को खरीदने में किया. वे कहते हैं कि उनके पास वापस लौटने की कोई योजना नहीं है क्योंकि उनके माता-पिता भी गांव में ही शिफ्ट हो गए हैं.

गांव में रहकर बकरियां और मुर्गियां पाल रहे
कपल पहले रेडियो में काम करता था. अब गांव में रहकर बकरियां और मुर्गियां पाल रहे हैं. उन्होंने अपने गांव के तीन घरों को हॉलिडे होम में बदल दिया है, जहां 19 लोग रह सकते हैं. वे अब और आत्मनिर्भर बनने के लिए सौर पैनल भी लगा रहे हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

पहले जैसे पैसे नहीं लेकिन सुकून है
कपल का कहना है कि वे यू.के. में जितना पैसा कमाते थे, उतना अब नहीं कमाते, लेकिन उनके जीवन की गुणवत्ता बेहतर है. हमें यू.के. में जितना दबाव था, वैसा अब नहीं है. परिवार ने तीन बकरियां, चार मुर्गियां और तीन बिल्लियां भी पाल रखी हैं और सुकून की जिंदगी जी रहे हैं. 

कपल का कहना है कि वे "ऐसी जगह चाहते थे जो इतनी नज़दीक हो कि लोग वहां आ सकें और इसके लिए बहुत ज़्यादा पैसे खर्च न करने पड़ें. इसलिए, जब उन्हें ज़मीन का एक बड़ा प्लॉट मिला, तो उन्होंने दिसंबर 2020 में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेचने और अपने दो बच्चों के साथ वहां जाने का फैसला किया.