
इंस्टाग्राम पर शादी का एक अनोखा इनविटेशन वायरल हो रहा है. इसे शेयर किया है डिजिटल क्रिएटर जैज़मिन रेयेस (@_jazreyes) ने. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया जिसकी शुरुआत में वह कह रही हैं, "आओ मेरा वेडिंग इनविटेशन खाने चलो." वेडिंग इनविटेशन खाना? यह बात चौंकाती हैं लेकिन आगे आप जो वीडियो में देखेंगे, वह लोगों का दिल जीत रहा है.
वीडियो में जैज़मिन एक स्लाइस्ड ब्रेड लोफ दिखाती हैं जिस पर एक खास लोगो छपा हुआ है. वह बताती हैं कि यह ब्रेड खासतौर पर शादी का निमंत्रण बनाने के लिए डिज़ाइन और पैक की गई थी. ब्रेड को अच्छे से पैक किया गया है. कार्डबोर्ड पर नीचे शादी की तारीख और कपल के नाम लिखे हैं. पैकेजिंग के दूसरी ओर एक QR कोड दिया गया है. मेहमान इसे स्कैन करके शादी के इवेंट्स के बारे में जानकारी जान सकते हैं.
मेहमानों को पसंद आया आइडिया
जैज़मिन बताती हैं कि शुरू में उन्हें डर था कि लोग इस अजीब आइडिया को कैसे लेंगे. लेकिन मेहमानों को यह बहुत पसंद आया. किसी ने तो यहां तक कहा, "निमंत्रण ऐसे ही होने चाहिए, कागज़ तो खा नहीं सकते!" जिस कंपनी ने ये ब्रेड इनविटेशन बनाए, उन्होंने भी कहा कि उन्होंने ऐसा पहली बार किया है. वीडियो में जैज़मिन ब्रेड पर चॉकलेट स्प्रेड लगाकर उस पर केले के टुकड़े डालती हैं और कहती हैं, "सबसे अच्छी बात – यह पेपर इनविटेशन से आधी कीमत में बन गया." और मज़ेदार बात ये है कि जिन बुजुर्ग मेहमानों को लेकर वह सबसे ज़्यादा चिंता में थी, उन्हें तो यह सबसे ज्यादा पसंद आया.
भारत में हो रहे हैं एक्सपेरिमेंट्स
जैज़मिन के इस अनोखे इनविटेशन को इको-फ्रेंडली या सस्टेनेबल एप्रोच की तरह भी देखा जा सकता है क्योंकि कागज के इनविटेशन अक्सर घरों में यूं ही रद्दी में जाते हैं और फिर लैंडफिल्स में. कहीं न कहीं ये प्रदूषण का कारण बनते हैं. बहुत ही कम घर हैं जहां वेडिंग कार्ड्स को किसी चीज के लिए रियूज किया जाता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए कई भारतीय भी अब इको-फ्रेंडली इनविटेशन कार्ड से लेकर सस्टेनेबल शादियों पर फोकस कर रहे हैं.
गुजरात के भावनगर में रहने वाले शिवाभाई राजीवभाई गोहिल ने अपने बेटे की शादी के लिए अनोखा वेडिंग कार्ड बनवाया. उन्होंने कार्ड को डिब्बेनुमा आकार में बनवाया ताकि शादी के बाद लोग इस कार्ड को फेंकने की बजाय अपने घरों के बाहर दीवार पर लगा सकते हैं. इन डिब्बों में चिड़िया अपना घोंसला बना सकती हैं, रह सकती हैं. इस तरह एक वेडिंग कार्ड दो काम कर रहा है.
वहीं, महाराष्ट्र के पुणे में रहने वाले उदय गाडगिल ने अपनी बेटी नेत्रा की शादी के लिए अनोखा कार्ड छपवाया था. उन्होंने सूती रूमाल पर शादी के इवेंट्स का शेड्यूल लिखवाया. उनका कहना था कि प्रिंटिंग कुछ दिन बाद चली जाएगी और फिर लोग इसे सामान्य रूमाल की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे. यह भी अपनी तरह का अनोखा आइडिया था. इसके अलावा, गांव-देहात में लोग शादी का न्यौता पीले चावल देकर देते हैं.