scorecardresearch

क्या है Crocodile Tears Syndrome? एक ऐसी बीमारी जिसमें खाना खाते समय रोने लगता है इंसान

कई चीजों की तरह बीमारी भी नई-नई तरह की हो गई हैं. कुछ समय पहले भारत और अन्य देशों में फैला कोरोना वायरस भी एक नई बीमारी ही थी जोकि होता नार्मल जुखाम, बुखार था लेकिन किसी की जान ले लेता था. आमतौर पर जब इंसान बहुत ज्यादा दुःखी या खुश होता है तो उसकी आंख से आंसू आ जाते हैं.

Representative Image (Source-Unsplash) Representative Image (Source-Unsplash)
हाइलाइट्स
  • इंसान खाना खाते-खाते रोने लगता है

  • दुनिया में करीब 95 लोग इस सिंड्रोम से पीडित हैं

कई चीजों की तरह बीमारी भी नई-नई तरह की हो गई हैं. कुछ समय पहले भारत और अन्य देशों में फैला कोरोना वायरस भी एक नई बीमारी ही थी जोकि होता नार्मल जुखाम, बुखार था लेकिन किसी की जान ले लेता था. आमतौर पर जब इंसान बहुत ज्यादा दुःखी या खुश होता है तो उसकी आंख से आंसू आ जाते हैं. लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई इंसान खाना खाते समय रोने लग जाए. दरअसल चीन में रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा ही होता है. इस सिंड्रोम का नाम है क्रोकोडाइल सिंड्रोम (Crocodile Tears Syndrome)

जी हां, ये एक तरीके का सिंड्रोम है जिसमें इंसान खाना खाते-खाते रोने लगता है. दनिया में ऐसे कई लोग हैं जो मुंह में खाने का निवाला डालते ही रोने लग जाते हैं. इसकी वजह खाना का स्वादिष्ट न होना या उनके अनुसार का खाना न होना तो बिल्कुल नहीं है. यह एक तरीके का सिंड्रोम है जिसे क्रोकोडाइल सिंड्रोम कहते हैं. इस बीमारी में बेल्स पाल्सी से उबरने वाले रोगियों को खाने या पीने के दौरान आंसू बहने लगते हैं. जिस तरह मगरमच्छ अपने शिकार को मारकर झूठे आंसू बहाता है उसी तरह ये शब्द भी वहां से लिया गया है. 

क्या है क्रोकोडाइल सिंड्रोम?
क्रोकोडाइल सिंड्रोम एक ऐसी बीमारी है जिसमें इंसान खाना खाते या पीते समय रोने लगता है. दरअसल ऐसे लोगों को खाना खाते समय आंसू आने लग जाते हैं क्योंकि वो इस बीमारी से ग्रसित होते हैं. ये सिंड्रोम इंसान के लैक्रिमल ग्लैंड पर बुरा प्रभाव पड़ने की वजह से भी होता है. इस स्थिति में ये सिंड्रोम खुद ब खुद डेवलेप हो जाता है. इस सिंड्रोम को गस्टो-लैक्रिमेशन (Gusto-lacrimation)के नाम से भी जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक दुनिया में करीब 95 लोग इस सिंड्रोम की चपेट में आ चुके हैं.

डॉक्टर भी रह गए हैरान
ऑडिटी सेंट्रल नाम की वेबसाइट में छपी एक खबर के अनुसार, चीन में Zhang नाम का एक शख्स इस दुर्लभ सिंड्रोम से पीड़ित हैं. Zhang खाना खाते वक्त रोने लगते हैं. वे कहते हैं, 'मैं जब भी बाहर किसी होटल या रेस्टोरेंट में खाना खाने जाता था तो मेरी आंखों से आंसू निकलने लगते थे. इस वजह से मुझे शर्मिंदगी महसूस होती थी. पहले मुझे लगा कि शायद यह मेरे स्वभाव की वजह से हो रहा है लेकिन जब मैंने डॉक्टर को इस बारे में बताया तब पता चला कि मैं क्रोकोडाइल सिंड्रोम से पीड़ित हूं. डॉक्टरों ने बताया कि Zhang पहले 'फ़ेशियल पेरैलिसिस' से पीड़िता था, जिससे वो धीरे-धीरे रिकवर भी कर रहा था. इसी रिकवरी के दौरान उनके चेहरे की नसों की दिशा बदल गई, जिसकी वजह से मुंह में लार आने या खाने की महक की जगह आंखों में आंसू आ जाते हैं.