मौजूदा समय में डेटिंग की दुनिया लगातार बदल रही है, हर साल नए स्टाइल, चुनौतियां और ट्रेंड्स आ रहे हैं, जो लोगों के रिश्तों को फिर से नया रूप दे रहे हैं. अब जैसे ही 2024 खत्म होता जा रहा है, हम रोमांटिक सर्च की एक नई दुनिया में एंट्री कर रहे हैं. डेटिंग ऐप बंबल ने इन्हीं ट्रेंड्स को लेकर अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. ये बताती है कि 2025 में सिंगल्स कैसी डेट या पार्टनर चाहते हैं? 40,000 से ज्यादा मिलेनियल और Gen Z यूजर्स के जवाबों के आधार पर ये सर्वे किया गया है.
माइक्रो-मैन्स: रोमांस की छोटी-छोटी बातें
जहां बड़े-बड़े रोमांटिक इशारे अब भी सुर्खियां बटोर सकते हैं, 2025 छोटे और इमोशनल पलों के बारे में ज्यादा होने वाला है. इसे “माइक्रो-मैन्स” कहा गया है. बंबल के अनुसार, 86% सिंगल्स मानते हैं कि छोटे-छोटे एक्शन- जैसे मीम्स शेयर करना, एक पर्सनल प्लेलिस्ट बनाना, या इनसाइड जोक्स शेयर करना कनेक्शन बनाने में ज्यादा महत्व रखते हैं. हालांकि, सर्वे में शामिल 53% महिलाएं अब भी रोमांस और प्यार को उसी तरह देखती हैं जैसे पहले देखती थीं. 37% का कहना है कि इन छोटे छोटे एक्ट की कमी ने उनके डेटिंग जीवन पर नेगेटिव प्रभाव डाला है.
फ्यूचर-प्रूफिंग: भविष्य को लेकर सोच
एक ऐसी दुनिया में जहां अनिश्चितताएं इतनी ज्यादा हैं, जैसे वित्तीय अस्थिरता, घर से जुड़ी चिंताएं, या करियर का दबाव आदि. ऐसे में महिलाएं अपने रोमांटिक पार्टनर्स में स्टेबिलिटी को प्राथमिकता दे रही हैं. बंबल के सर्वे में यह पाया गया कि 95% सिंगल्स भविष्य की अनिश्चितताओं को अपने डेटिंग निर्णयों में शामिल कर रहे हैं.
59% महिलाएं अब ऐसे पार्टनर्स की तलाश कर रही हैं जो इमोशनल रूप से स्टेबल, भरोसेमंद और जीवन में अपने लक्ष्यों को लेकर क्लियर हों. 27% महिलाओं का कहना है कि वे लॉन्ग टर्म के लिए शुरू से ही इन मुद्दों पर बात कर लेती हैं. उनके लिए कैजुअल डेटिंग का ट्रेंड पुराना हो चुका है.
डेट विद मी और डिजिटल युग
डेटिंग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है, जहां प्लेटफॉर्म जैसे टिकटॉक ओपन और सच्चे कंटेंट को बढ़ावा दे रहे हैं. “गेट रेडी विद मी” (GRWM) वीडियो से लेकर डेट के बाद के अनुभवों तक, महिलाएं अपने रोमांटिक सफर में ईमानदारी को अपना रही हैं.
बंबल की रिपोर्ट के अनुसार, 35% लोगों को ऑनलाइन शेयर किए गए कंटेंट और पॉजिटिव डेटिंग स्टोरीज में सुकून और प्रेरणा मिलती है. इसके अलावा, 42% महिलाएं कहती हैं कि इस तरह के कंटेंट से वे ज्यादा जागरूक हुई हैं.
मेल-कास्टिंग: मर्दानगी की नई परिभाषा
पारंपरिक मर्दानगी की धारणाएं बदल रही हैं, और 2025 में महिलाएं पुरुषों की अलग-अलग भूमिकाओं में अपना रही हैं. लड़कियां अक्सर अपने पार्टनर को “बेबीगर्ल” कहकर बुलाती हैं. फाइनेंशियल स्टेबिलिटी से लेकर सिक्योर पार्टनर्स तक, महिलाएं यह तय कर रही हैं कि उन्हें पुरुषों में क्या चाहिए.
सर्वे में शामिल 53% महिलाएं मानती हैं कि पॉजिटिव मेस्कुलैनिटी के बारे में बातचीत डेटिंग में एक बड़ी भूमिका निभाएगी. ये पुरुषों को थोड़ा और सेन्सिटिव बनाएगी.
मेल फ्रेंड्स के रूप में मैचमेकर
"गाय बेस्ट फ्रेंड" के बढ़ते महत्व ने महिलाओं के डेटिंग नेविगेशन को बदल दिया है. बंबल के डेटा से पता चलता है कि 22% महिलाएं अपने मेल फ्रेंड्स से संभावित डेट्स को चेक करने के लिए कहती हैं. 54% पुरुषों के डेटिंग पैटर्न को समझने के लिए अपने मेल फ्रेंड्स की सलाह जरूर लेती हैं.
जैसे ही हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, डेटिंग पैटर्न एकदम से बदलने जा रहा है. महिलाएं अब ज्यादा आत्मविश्वास से भरी हुई हैं, वे जानती हैं कि उन्हें अपने पार्टनर में क्या चाहिए. या वे कैसे इंसान के साथ अपनी जिंदगी गुजारना चाहती हैं.