scorecardresearch

DeepSeek की वजह से पॉपुलर हुआ ये पिछड़ा हुआ गांव, बच्चों को ये जगह दिखाने ला रहे लोग, जानिए क्यों

दक्षिणी चीन का पिछड़ा हुआ गांव Mililing डीपसीक की वजह से पॉपुलर हो गया है. पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ यहां पहुंच रहे हैं...पिछले दो महीने में इस गांव का जो कायाकल्प हुआ है वो देखकर यहां के लोग हैरान हैं.

Liang Wenfeng built DeepSeek Liang Wenfeng built DeepSeek
हाइलाइट्स
  • Mililing गांव के हैं डीपसीक के फाउंडर

  • इसलिए गांव घूमने आ रहे लोग

दक्षिणी चीन का पिछड़ा हुआ गांव Mililing डीपसीक की वजह से पॉपुलर हो गया है. पेरेंट्स अपने बच्चों के साथ यहां पहुंच रहे हैं...पिछले दो महीने में इस गांव का जो कायाकल्प हुआ है वो देखकर यहां के लोग हैरान हैं. हर दिन यहां आने वालों की संख्या बढ़ रही है. जिस गांव का नाम कल तक कोई जानता भी नहीं था आज वो पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है..इसकी वजह है DeepSeek .

Mililing गांव के हैं डीपसीक के फाउंडर
दरअसल डीपसीक के फाउंडर 40 वर्षीय लियांग वेनफेंग (Liang Wenfeng) का जन्म और पालन-पोषण इसी गांव में हुआ है. Mililing चीन के गुआंग्डोंग प्रांत में आता है. लियांग के माता-पिता दोनों ही इसी गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाते हैं. लियांग की प्राथमिक शिक्षा इसी गांव में हुई है. गांव में पढ़ाई पूरी करने के बाद लियांग ने वुचुआन के नंबर 1 मिडिल स्कूल में एडमिशन मिला. इसके बाद लियांग ने झेजियांग यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया. 

इसलिए गांव घूमने आ रहे लोग
डीपसीक एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी है, लिआंग वेनफेंग ने हेज फंड के जरिए निवेशक जुटाकर डीपसीक की शुरुआत की थी. डीपसीक की शुरुआत के बाद से ही लोग मिलिलिंग गांव का दौरा कर रहे हैं. लोग अपने बच्चों को यहां लाकर Liang के सफर के बारे में बता रहे हैं. टूरिस्ट आने की वजह से गांव को डेवलेप किया जा रहा है और इसका खर्च सरकार उठा रही है.

सम्बंधित ख़बरें

लोगों का सोर्स ऑफ इनकम फिश पॉन्ड
गांव की कमिटी के डायरेक्टर लियांग वेनफेन के अनुसार, गांव में 700 से अधिक लोग रहते हैं, जिनमें से युवा पीढ़ी जूता बनाने की फैक्ट्री में काम करती है और बुजुर्ग खेती में लगे हुए हैं. सालों से इस गांव में कोई औद्योगिक विकास नहीं हुआ है. यहां के लोगों का सोर्स ऑफ इनकम फिश पॉन्ड है. स्प्रिंग फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान यहां प्रतिदिन 10,000 टूरिस्ट आ रहे हैं. लोगों ने जब यहां के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर की शिकायत की तो इसके बाद गांव का रेनोवेशन शुरू किया गया.