
दिल्ली का कुख्यात 'पॉटी बदमाश' आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. 27 साल के पॉटी बदमाश का असली नाम दीपक है और वो दिल्ली में बेखोफ चोरी और चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस जब भी उसे पकड़ने जाती वो पैंट में पॉटी कर देता और फिर पुलिस की गिरफ्त से बच निकलता लेकिन इस बार आखिरकार वो पुलिस के जाल में फंस गया.
पुलिस को देखते ही कर देता था पॉटी
पुलिस ने बताया कि गश्त कर रही टीम ने सोमवार को ईदगाह पार्क के पास उसे चोरी की घटना को अंजाम देते हुए देखा, पुलिस वालों को देखते ही उसने भागने की कोशिश की. एक अधिकारी ने बताया, "पुलिस की टीम ने उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया, फिर क्या था पॉटी बदमाश ने अपनी गंदी चाल चलते हुए पैंट में ही शौच कर दिया लेकिन पुलिस भी इस बार हार मानने के मकसद से नहीं गई थी. दस्ताने और मास्क पहने अधिकारियों ने आखिरकार पॉटी बदमाश को हिरासत में ले लिया."
अपने लकी चाकू के साथ पकड़ा गया पॉटी बदमाश
दीपक कई सालों से गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने पेट में पॉटी करने वाली तरकीबें अपना रहा था, जिससे अधिकारियों के लिए उसे पकड़ना मुश्किल हो जाता था. अधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ. पॉटी बदमाश इस चाकू को काफी लकी मानता है. दीपक का मानना है कि इस चाकू के साथ वो कभी भी पकड़ा नहीं गया. लेकिन इस बार दीपक का लकी चाकू भी उसे नहीं बचा पाया. पॉटी बदमाश के खिलाफ सदर बाजार पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पॉटी बदमाश के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने इलाके में कई मोबाइल चोरी और चाकू से संबंधित अपराध करना स्वीकार किया है. दीपक का लंबा आपराधिक इतिहास है और उत्तरी और मध्य दिल्ली के विभिन्न पुलिस थानों में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. वो दिल्ली का कुख्यात जेब कतरा माना जाता है. अधिकारी उसके पिछले मामलों की जांच कर रहे हैं ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि उसके खिलाफ कोई अतिरिक्त आरोप लगाया जा सकता है या नहीं.