देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को एक 25 वर्षीय युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की और इसे फेसबुक पर लाइव-स्ट्रीम किया. इस बारे में अलर्ट मिलते ही, दिल्ली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और युवक को बचा लिया.
पुलिस के मुताबिक, उन्हें घटना की जानकारी सोमवार रात 9.06 बजे मिली और उनकी टीम रात 9.09 बजे पीड़ित के घर पहुंची.
पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय तिर्की ने कहा कि दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) यूनिट ने नंद नगरी इलाके के पुलिस थाने में एसएचओ को सूचित किया कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है.
अलर्ट मिलते ही पुलिस ने दिखाई तेजी
तिर्की ने कहा कि उन्हें युवक की फेसबुक आईडी से जुड़े दो कॉन्टेक्ट नंबर भी दिए. और एसएचओ, तुरंत कर्मचारियों के साथ कार्रवाई में जुट गए और मौके पर पहुंचे. पुलिस ने कहा कि रास्ते में उन्होंने एक आपातकालीन रेसपॉन्स वाहन, बीट स्टाफ और पीसीआर को दिए गए पते पर भेजा, ताकि युवक को बचाया जा सके.
घर पहुंचने पर वह युवक बेहोशी की हालत में बिस्तर पर पड़ा मिला. उसके माता-पिता ने खुलासा किया कि वह 8 मार्च से अवसाद में था और इसका इलाज करवा रहा था. IFSO, द्वारका ने एक तस्वीर और वीडियो भी दिया था जिसमें युवक को टैबलेट पकड़े हुए देखा जा सकता था और वह कह रहा था, "अलविदा। हमेशा के लिए बस। आज के बाद.. कभी ये आंख न खुले."
पुलिस की तुरंत कार्यवाई से बची जाान
पुलिस ने द न्यू इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि युवक ने खुलासा किया कि उसने मिथाइलकोबालामिन, ट्रिपैग 25 और राइफक्साकेयर-400 की लगभग 30 से 40 गोलियां खा ली थीं, जिसके खाली रैपर कूड़ेदान में पाए गए. उन्होंने कहा कि युवक को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
इससे पहले 21 अक्टूबर, 2021 को एक 43 वर्षीय व्यक्ति ने भी फेसबुक पर आत्महत्या के प्रयास की लाइव-स्ट्रीमिंग की थी. पुलिस को फेसबुक से एक जरूरी ई-मेल मिला था कि एक व्यक्ति ने दोपहर 1:30 बजे आत्महत्या के प्रयास का लाइव वीडियो पोस्ट किया. उस समय भी पुलिस ने तेजी दिखाते हुए व्यक्ति की जान बचाई थी.