scorecardresearch

भारी बारिश में डिलीवरी एजेंट ने बीमार बच्चे के लिए लाकर दी दवाइयां, अब Zomato ने गैलेंट्री अवार्ड से किया सम्मानित 

Zomato Gallantry Award: फ़ूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपने डिलीवरी एजेंट्स के लिए गैलेंट्री अवार्ड की घोषणा की है. इन्हीं में से एक शख्स हैं जितिन विजयन. देर रात भारी बारिश में ऑर्डर देने के लिए 12 किलोमीटर की दूरी तय की.

Zomato Zomato
हाइलाइट्स
  • बीमार बच्चे के लिए बारिश में लाए दवाई 

  • विजयन के अलावा शिवाजी बालाजी पवार भी पुरस्कृत 

जोमैटो (Zomato) ने अपने एक डिलीवरी एजेंट की सर्विस को देखते हुए उसे गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया है. दरअसल, जितिन विजयन नाम के डिलीवरी एजेंट ने आधी रात में भारी बारिश के समय एक बीमार बच्चे के लिए दवाइयां लाकर दीं.

बताते चलें, ये मामला केरल के कोच्चि इलाके का है. जहां जितिन विजयन ने देर रात खाने का ऑर्डर देने के लिए बारिश में 12 किलोमीटर की दूरी तय की. डिलीवरी डेस्टिनेशन पर पहुंचने पर, उन्होंने महसूस किया कि वो ऑर्डर एक साल के बच्चे की मां के लिए था. 

बीमार बच्चे के लिए बारिश में लाए दवाई 

जितिन जब डिलीवरी करने गए तो उन्होंने देखा कि वह बच्चा काफी बीमार था. ऐसे में विजयन जब भारी बारिश में बच्चे के लिए दवाएं लेने के लिए जल्दी से बाहर निकले तो ड्यूटी की कॉल से ऊपर चले गए. ऐसा करने के लिए, उन्हें रात में 10 किलोमीटर और ड्राइव करनी पड़ी. जितिन की इसी दयालुता ने अब उन्हें ज़ोमैटो गैलेंट्री अवार्ड दिलाया है.

बता दें, लिंक्डइन पोस्ट में, फूड डिलीवरी कंपनी ने जितिन के बारे में बताया.

विजयन के अलावा शिवाजी बालाजी पवार भी पुरस्कृत 

विजयन के अलावा शिवाजी बालाजी पवार को भी 'गोइंग एबव एंड बियॉन्ड' के लिए पुरस्कृत किया गया है. बता दें, शिवाजी बालाजी पवार 2023 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. ज़ोमैटो ने लिखा, "पोलियो संक्रमण के साथ पैदा होने के कारण शिवाजी को क्रिकेट खेलने से नहीं रोका जा सका."

फूड एग्रीगेटर ने अपने दो 'मोस्ट कंसिस्टेंट पार्टनर्स' और तीन 'हाईएस्ट अचीवर्स' को भी अवार्ड दिया है. गौरतलब है कि ज़ोमैटो के 14वें जन्मदिन के अवसर पर पुरस्कारों की घोषणा की गई है.