

अमेरिका की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स जब महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पहुंचीं तो उन्होंने कई सुर्खियां बटोरीं. कुछ समय बाद स्टीव जॉब्स की 50 साल पुरानी एक चिट्ठी भी सामने आई, जिसमें उन्होंने महाकुंभ आने की इच्छा जाहिर की थी.
इस बीच, सोशल मीडिया पर टेक जगत से जुड़े हुए एक और बड़े नाम के महाकुंभ में शामिल होने की बात वायरल होने लगी. एक वायरल वीडियो के साथ दावा किया गया कि बिल गेट्स महाकुंभ का हिस्सा बनने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. और संगम तट पर खड़े होकर नज़ारे का लुत्फ उठा रहे हैं.
यह वीडियो प्रयागराज का ही है या कहीं और का? इस वायरल वीडियो का सच क्या है? आइए उठाते हैं हकीकत से पर्दा.
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ यह वीडियो
मामले की शुरुआत तब हुई जब एक मीडिया कंपनी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दावा किया कि बिल गेट्स महाकुंभ में शामिल होने भारत आए हैं. और उन्हें काशी विश्वनाथ मंदिर पर देखा गया है. इससे पहले भी कई छोटे अकाउंट्स ने यह वीडियो शेयर किया था. लेकिन बड़ी मीडिया कंपनी के दावे के बाद मामले ने तूल पकड़ ली.
यह पोस्ट 15 जनवरी को किया गया था. इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो पर 62 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वीडियो में विदेशियों का समूह एक इमारत के छज्जे पर खड़ा हुआ है. इनमें से एक शख्स काला चश्मा और कमीज-पैंट पहने हुए हैं, जिन्हें वीडियो में बिल गेट्स बताया जा रहा है. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. कई अन्य यूजर्स और डिजिटल मीडिया संस्थानों ने यह वीडियो साझा किया.
क्या है हकीकत?
जीएनटी टीवी की टीम ने इस वायरल दावे की पड़ताल की. वीडियो के कीफ्रेम्स को सर्च करने पर हमें 24 दिसंबर, 2024 का एक यूट्यूब वीडियो मिला. इसके कैप्शन में लिखा है, "बिल गेट्स जैसा दिखने वाला एक आदमी." वीडियो पर एक करोड़ से ज्यादा व्यूज और चार लाख से ज्यादा लाइक्स हैं.
वीडियो में एक व्यक्ति को बोलते हुए सुना जा सकता है, "अभी आपको एक चीज दिखा रहे हैं. आप इनको पहचानिए कौन हैं. बिल गेट्स हैं और ये आ चुके हैं यहां पर काशी विश्वनाथ. और साथ में भैया है ये अपना. और ये रशिया में रहने लगा है, अब रशियन हो चुका है...." यह कहते हुए व्यक्ति हंस देता है. वीडियो देखकर ही साफ होता है कि यह केवल मजाक में बनाया गया था. लेकिन यह वीडियो सबसे पहले पोस्ट किसने की थी?
इस यूट्यूब चैनल ने 15 जनवरी को एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जहां यह वीडियो पहली बार पोस्ट की गई थी. इसी अकाउंट के जरिए जीएनटी टीवी को अनिल यादव नाम के एक शख्स का फोन नंबर मिला.
अनिल यादव ने हमें बताया कि बिल गेट्स वाला वीडियो उनके भाई दीपांकर यादव ने बनाया है. दीपांकर ने और भी कई वीडियो शेयर किये थे, जिनमें उन्हें अलग-अलग एंगल से देखा जा सकता है.
साफ है कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स बिल गेट्स नहीं हैं. बल्कि एक आम विदेशी पर्यटक हैं. अगर बिल गेट्स सच में भारत आते और महाकुंभ के लिए प्रयागराज पहुंचते तो इसकी देश-दुनिया में चर्चा जरूर होती.