scorecardresearch

Digital Arrest: रेप केस में फंसाने की धमकी देकर करते थे ठगी... पुलिस ने दोनों बंटी-बबली को किया गिरफ्तार

साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के द्वारा बताए गए खाते और अन्य बिंदुओ पर जांच शुरू की तो ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम कन्हैया लाल और तनु कश्यप बताया है. 

Cyber arrest Cyber arrest

डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का झांसा देने वाले दो बंटी बबली गिरफ्तार हो चुके हैं. ये घटना उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की. ये दोनों आम लोगों और उनके परिजनों या फिर उनके बच्चों को रेप केस में झूठा फंसाने का झांसा देकर ठगी करते थे. इन्होंने मैनपुरी के एक युवक से भी ठगी थी. साइबर ठगों के पास से पंद्रह हजार पांच सौ रुपये नगद व तीन मोबाइल बरामद हुए हैं.

साइबर ब्रांच में बताई थी अपनी परेशानी 
दरअसल, मैनपुरी थाना कोतवाली क्षेत्र के निवासी मेघनाथ सिंह ने थाना साइबर क्राइम पुलिस प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी परेशानी बताई थी. उनके मुताबिक, उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर पर एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई थी. इसमें एक व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी पहने हुए था और अपने आपको क्राइम ब्रांच दिल्ली का इंस्पेक्टर बता रहा था. उसने कहा कि तुम्हारा लड़का एक लड़की के रेप केस में पांच लोगों के साथ पकड़ा गया है. अगर लड़के को बचाना चाहते हो तो बताए गए खाते में पांच लाख रुपए जमा कराओ. 

इसे सुनकर कालर द्वारा बताए गए खाते में मेघनाथ ने 38 हजार रुपए जमा करा दिए. उसके बाद भी और रुपयों के लिए काफी दबाव बनाया गया. इन ठगों ने घर से बाहर न जाने और बाहर किसी अन्य व्यक्ति से बात न करने के लिए भी दवाब बनाया. इसके बाद ही मैनपुरी में थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी. 

सम्बंधित ख़बरें

साइबर क्राइम पुलिस ने पीड़ित के द्वारा बताए गए खाते और अन्य बिंदुओ पर जांच शुरू की तो ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों ने अपना नाम कन्हैया लाल और तनु कश्यप बताया है. 

इससे पहले भी कर चुके क्राइम 
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि एक कॉल आया था. जिसमें एक व्यक्ति को बताया गया था कि आपके बेटे की दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पांच लोगों के साथ किसी मामले में अरेस्ट किया है. अगर उसे छुड़वाना चाहते हो तो कुछ पैसे देने पड़ेंगे. इसमें पांच लाख की मांग की गई थी. पिता ने सदमे में आकर 38 हजार रुपए एक अकाउंट में तत्काल भी डलवा दिए.

हालांकि, पुलिस को पता चलने के बाद इसपर तत्काल कार्यवाही की गई. जब चेक किया तो यह कॉल अलग-अलग जगह से आई थी. कॉल करने वाले लोगों में एक महिला भी शामिल थी. इसमें तीन सस्पेक्टेड नाम सामने आए आकाश, तनु और विवेक, इसमें से दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जब इन सभी एक आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो पता चला कि ये पहले भी कई क्राइम कर चुके हैं. 

(पुष्पेंद्र सिंह की रिपोर्ट)