scorecardresearch

India’s first woman airport fire-fighter: एयरपोर्ट पर भारत की पहली सर्टिफाइड महिला फायर फाइटर बनी गोवा की यह बेटी

India’s first certified woman fire-fighter: गोवा की दिशा नायक ने नवंबर 2021 में MIA में एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग डिपार्टमेंट में एक पद के लिए आवेदन किया था.

India’s first certified woman fire-fighter to drive crash fire tender India’s first certified woman fire-fighter to drive crash fire tender

मोपा में मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (MIA) की एयरोड्रम रेस्क्यू और अग्निशमन (ARFF) यूनिट में एक समर्पित फायर-फाइटर दिशा नाइक ने क्रैश फायर टेंडर संचालित करने वाली भारत की पहली सर्टिफाइड महिला फायर-फाइटर बनकर जेंडर नॉर्म्स को तोड़ दिया है. दिशा की यात्रा उनके अटूट दृढ़ संकल्प और व्यापक प्रशिक्षण का प्रमाण है. 

परनेम में कासारवर्नम की रहने वाली दिशा ने नवंबर 2021 में एमआईए में एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग डिपार्टमेंट में एक पद के लिए आवेदन करके अपनी अभूतपूर्व यात्रा शुरू की. उनके अथक समर्पण ने उन्हें सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करने में सक्षम बनाया, और वह आधिकारिक तौर पर इसमें शामिल हो गईं. विभाग ने 1 जुलाई, 2022 को उन्हें राज्य की पहली प्रमाणित महिला फायर-फाइटर के रूप में मार्क किया.

हर मुश्किल का किया सामना 
दिशा की राह चुनौतीपूर्ण लेकिन बदलाव लाने वाली थी. कुछ महीनों के बाद, एमआईए में अपने रोजगार के दौरान, उन्होंने विशेष रूप से विमान बचाव और अग्निशमन के लिए डिज़ाइन किए गए क्रैश फायर टेंडर को संचालित करने में रुचि व्यक्त की. उन्होंने नामक्कल, तमिलनाडु में छह महीने का कठोर बाहरी प्रशिक्षण लिया, जिससे उन्हें सीएफटी ऑपरेटर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान प्राप्त हुआ और वह क्रैश फायर टेंडर संचालित करने वाली भारत की पहली प्रमाणित महिला फायर-फाइटर बन गईं.

हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि की घोषणा करते हुए, जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीजीआईएएल) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर वी शेषन ने कहा कि उनकी फोर्स में लगभग 20 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं. उनका उद्देश्य विविधता और सभी कर्मचारियों के लिए समान विकास के अवसर सुनिश्चित करना.

अपना प्रशिक्षण पूरा करने पर, दिशा को विशेषज्ञों के एक विशेष बोर्ड द्वारा मूल्यांकन का सामना करना पड़ा, जिन्होंने उनकी ड्राइविंग और ऑपरेशनल स्किल्स का मूल्यांकन किया. उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के परिणामस्वरूप उन्हें देश की पहली महिला फायर-फाइटर के रूप में प्रमाणित किया गया, जो सीएफटी को संचालित करने के लिए अधिकृत थी. यह विशेष रूप से विमान बचाव और अग्निशमन के लिए डिज़ाइन की गई थी.