scorecardresearch

Divorce Hotel: इस देश में बनाया गया है डिवोर्स होटल, यहां एक दूसरे से तलाक लेने के लिए रूम बुक कराते हैं कपल्स, खर्च 10 हजार डॉलर तक

इस होटल का मकसद कपल्स को एक जगह लाकर तलाक को आसान बनाना है. इस होटल में एक सप्ताह के भीतर ही तलाक का प्रोसेस पूरा हो जाता है. ये उन कपल्स के लिए राहत देने का काम करता है जो तलाक की लंबी और मुश्किल कानूनी रास्तों से थक चुके हैं.

Divorce Hotel Divorce Hotel
हाइलाइट्स
  • इस होटल का मकसद कपल्स को एक जगह लाकर तलाक को आसान बनाना है

  • तलाक के लिए मिलती है कानूनी सलाह

आपने अब तक हनीमून के लिए होटल बुक करने की बात सुनी होगी लेकिन क्या आपने सोचा है 'डिवोर्स होटल' जैसी कोई चीज भी हो सकती है. जहां लोग प्यार के लिए नहीं बल्कि तलाक के लिए जाते हैं. ये होटल उन कपल्स को पसंद आ रहा है, जिनकी शादी में दिक्कतें हैं और वो एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते. ऐसे कपल्स शादी के बंधन में रहते हुए इस होटल में आते हैं और तलाक के बाद खुशी-खुशी यहां से जाते हैं.

शादीशुदा आओ तलाक लेकर जाओ
लॉस एंजेलिस में एक होटल तलाक के लिए बनाया गया है. इस "Divorce Hotel" की फीस 10 हजार से 15 हजार डॉलर तक रखी गई है. इस होटल का मोटो है, "शादीशुदा होकर आओ और तलाकशुदा होकर जाओ". इस होटल के वेबसाइट के अनुसार, यहां आने का मकसद शादी खत्म होना नहीं है, बल्कि जिंदगी की एक नई शुरुआत भी है. यहां आप ऑफिशियल तलाक या ऑनलाइन तलाक में से किसी को भी चुन सकते हैं.

तलाक के लिए मिलती है कानूनी सलाह
थ्रेड की रिपोर्ट के अनुसार, यह होटल उन कपल्स को होस्ट करता है जो एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं. इन्हें तलाक के लिए वकील और जज की टीम भी मिलती है, जो इन्हें कानूनी सलाह देते हैं. होटल बनाने वाले का मानना है कि यहां कपल्स को पूरी शांति मिलती है. बाहरी लोग उन्हें इन्फ्लुएंस नहीं कर पाते. ऐसे में कपल्स आराम से डिसाइड कर पाते हैं कि उन्हें साथ रहना चाहिए या फिर तलाक ले लेना चाहिए.

आसानी से हो जाता है तलाक
इस होटल का मकसद कपल्स को एक जगह लाकर तलाक को आसान बनाना है. इस होटल में एक सप्ताह के भीतर ही तलाक का प्रोसेस पूरा हो जाता है. ये उन कपल्स के लिए राहत देने का काम करता है जो तलाक की लंबी और मुश्किल कानूनी रास्तों से थक चुके हैं. यहां एक ही साथ कानूनी सलाह के साथ-साथ साइकोलॉजी सपोर्ट और एक-दूसरे को समझने का भी मौका मिलता है. ऐसे में कपल्स बिना किसी तनाव के आसानी से तलाक ले सकते हैं.

कैसे मिलता है तलाक
इस होटल को सिर्फ वही लोग बुक कर सकते हैं, जो शादीशुदा होते हैं. ज्यादातर देशों में तलाक का प्रोसेस थोड़ा लंबा है. तो वहीं, इस होटल में आसानी से कपल्स को कानूनी रूप से तलाक मिल जाता है. इस होटल में कपल्स एक-साथ बैठकर कानूनी प्रक्रिया को समझ कर फिर तलाक के पन्नों पर साइन करते हैं. ऐसे में उन्हें कानूनी रूप से तलाक मिल जाता है. इसके बाद उन्हें तलाक का सर्टिफिकेट मिल जाता है. इससे दोनों पार्टनर खुशी-खुशी अलग होकर एक नया जीवन शुरू कर सकते हैं.

वहीं, इस तरह के होटल लॉस एंजेलिस के अलावा नीदरलैंड और न्यूयॉर्क में भी हैं. ऐसे ही एक अजीबोगरीब होटल का कॉन्सेप्ट जापान में भी है. जहां नेक्ड रेस्टॉरेंट है. यहां बिना कपड़ों के ही आपकी एंट्री हो सकती है. यहां खाना तो काफी लजीज है लेकिन शर्त ये है कि आपकी एंट्री बिना कपड़ों के होगी.