scorecardresearch

डॉक्टर ने आदमी को किया मृत घोषित, लेकिन 4 घंटे बाद आंख खोलकर बोला- मैंने नरक में शैतान को देखा है 

एक अजीब वाकया सामने आया है जिसमें डॉक्टर ने आदमी को मृत घोषित कर दिया था, लेकिन 4 घंटे बाद उसने आंख खोलकर ऐसी बात कही जिससे सब चौंक गए. उसने कहा कि वह नरक में शैतान को सामना करके आया है.

मरीज ने किया नरक में शैतान देखने का दावा मरीज ने किया नरक में शैतान देखने का दावा
हाइलाइट्स
  • नरक में जाने और शैतान को देखने का किया है दावा 

  • मृत घोषित करने के चार घंटे बाद जिंदा हो गया इंसान

मरने के बाद कोई नहीं जानता है कि हमारे साथ क्या होगा. कुछ लोग कहते हैं शायद आप स्वर्ग जाते होंगे तो कुछ का मानना है कि आप नरक की आग में जलते हैं. हालांकि, सच क्या है और क्या नहीं यह कोई नहीं जानता है. लेकिन, सदियों से, लोगों ने अपने विश्वासों और मृत्यु के बाद के जीवन की कहानियों को साझा किया है. अब एक आदमी का कहना है कि वह नरक तक जाने और वापस आने में कामयाब रहा है. जी हां, यूनीलैड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक वीडियो में एक डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज ने उसे नरक जाने के बारे में बताया.

नरक में जाने और शैतान को देखने का किया है दावा 

दरअसल, जीवन के बाद क्या होता है इसको लेकर कई काल्पनिक फिल्मों और उपन्यासों में जिक्र. लगभग सभी धार्मिक शास्त्रों में इसको लेकर उल्लेख मिलता है और इसे अलग-अलग धर्मों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. हालांकि ऐसी कोई घटना विज्ञान में सिद्ध नहीं हो पाई है. लेकिन ऐसे अनुभवों के बारे में बताने वालों की संख्या भी कम नहीं है. जो सबको इसके बारे में सोचने पर मजबूर कर देती है. अब ऐसे ही एक व्यक्ति ने सीधे नरक में जाने और शैतान को देखने का दावा किया है. यूनीलैड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटॉक वीडियो में एक डॉक्टर ने बताया कि एक मरीज ने उसे नरक जाने के बारे में बताया था.

मृत घोषित करने के चार घंटे बाद जिंदा हो गया इंसान

डॉक्टर ने बताया कि वे अपने शुरुआती 20 के दशक में एक युवा व्यक्ति से मिले थे, जिसके दिल में एक छुरा घोंपा गया था. चिकित्साकर्मी उसे सर्जरी में ले गए थे, उसके बहते हुए खून को रोका और घाव को ठीक करने के लिए ट्रीटमेंट किया. लेकिन डॉक्टर उसे नहीं बचा पाए और उसे मृत घोषित कर दिया. लेकिन चार घंटे बाद, वह आदमी चमत्कारिक रूप से रोते हुए उठा और बोला कि वह "सीधे नरक में गया और सीधे शैतान की आंखों में देखकर आया है."

स्वर्ग से आए दूत ने बचाई उसकी जान 

डॉक्टर ने आगे उस व्यक्ति के बारे में बताते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने पहले कभी प्रार्थना नहीं की थी, लेकिन तब उसने पहली बार प्रार्थना की. जिसके बाद स्वर्ग से एक दूत आया और उसे वापस भेज दिया. डॉक्टर ने आगे कहा कि उस आदमी की आंखों में डर का भाव दिखा रहा था, जो ये  साबित करता है कि वह बातें नहीं बना रहा था. 

हालांकि, स्वर्ग और नरक की अवधारणा नास्तिकों और तर्कवादियों के मुताबिक अलग-अलग है. और काफी विवादित भी. लेकिन ऐसी कुछ घटनाएं हमें सोचने पर मजबूर कर देती हैं कि क्या सचमें स्वर्ग और नरक जैसी चीजें हैं?