scorecardresearch

मालिक को हार्ट अटैक आया तो कुत्ते ने सीने पर कूद बचाई जान

इंसानों और जानवरों की दोस्ती के कई किस्से मशहूर हैं. वफादारी के मामले में कुत्तों की म‍िसालें तक दी जाती हैं. ऐसे ही एक कुत्ते को क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. इस कुत्ते को 13 मार्च को होने वाले क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड 2022 से सम्मानित भी किया जा सकता है. 

पालतू जानवरों में कुत्ता इंसानों के सबसे करीब होता है पालतू जानवरों में कुत्ता इंसानों के सबसे करीब होता है
हाइलाइट्स
  • माल‍िक ने इस लावारिस डॉग को दी थी अपने घर में जगह

  • क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड 2022 के लिए नॉमिनेट हुआ है यह कुत्ता

इंसान और कुत्ते के प्यार की कहान‍ियां अक्सर सुनने को म‍िल जाती हैं. यहां तक क‍ि वफादारी के मामले में भी कुत्तों को अन्य पालतू जानवरों की तुलना में इंसानों के सबसे करीब माना जाता है. यहां हम एक ऐसे कुत्ते की कहानी बताने जा रहे हैं ज‍िसने ना केवल अपने माल‍िक के प्रत‍ि वफादारी दिखाई, बल्क‍ि बेहद नाजुक मौके पर अपने माल‍िक की जान भी बचाई. अब यह कुत्ता दुन‍िया की नजरों में हीरो बन गया है.

मामला उत्तर-पश्चिम इंग्लैंड के Lancashire का है. दरअसल, हुआ कुछ यूं क‍ि चेवी नाम के इस कुत्ते के माल‍िक को हार्टअटैक आ गया. बस कुत्ता अपने मालिक के सीने पर कूद कूद कर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिसासटैशन) देने लगा. इस वजह से समय रहते माल‍िक की जान बच गई. 

इस डॉग को क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है. चेवी को 13 मार्च को होने वाले क्रूफ्ट्स हीरो अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जा सकता है. 

बताया जाता है क‍ि चेवी नाम के इस कुत्ते को लीलैंड के पार्क में कचरे के डिब्बे में किसी ने फेंक दिया था. वहां से गुजर रहे दंपती लॉरेटा और रे व‍िटली इस कुत्ते को अपने घर ले आए. 2018 में लॉरेटा अपने गार्डन में पौधों को पानी दे रही थीं तभी उसे चेवी के जोर-जोर से भौंकने की आवाज आई. उसने देखा कि उसके पति रे बदहवास अवस्था में जमीन पर गिरे हुए हैं और चेवी उनकी छाती पर कूद रहा है और उनके चेहरे को चाट रहा था.

लॉरेटा ने तत्काल ही एंबुलेंस के लिए फोन किया. थोड़ी देर में चेवी को नीचे उतारकर रे खुद ही उठकर खड़े हो गए. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया. पांच साल का चेवी अब हमेशा रे की आंखों का तारा बनकर रहता है.

लोरेटा कहती हैं कि अगर चेवी नहीं होता तो वह अपने पति को खो देतीं. चेवी ने उनके पति रे को दूसरा जीवन दिया. इसके बाद लोरेटा ने पालतू पशुओं की देखभाल करने वाली एक संस्था के लिए पांच लाख रुपए दान किए. चेवी का नामांकन किसी ने द केनाल क्लब हीरो डॉग अवार्ड के लिए कर दिया. जब लोरेटा को इसके ल‍िए फोन आया तो पहले उन्हें लगा कोई शरारत कर रहा है लेकिन बाद में उन्हें इस बात की पुष्टि कराई गई कि यह सही है.

चेवी को अपने घर का ही सदस्य मानती हैं लॉरेटा
पति की जान बचाने वाले डॉग चेवी को लॉरेटा अपने परिवार का ही सदस्य मानती हैं. उनका कहना है कि चेवी नहीं होता तो वे आज अकेली होतीं. अमेरिका में क्रूफ्ट्स अवॉर्ड डॉग्स को उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जाता है. इस साल 5 डॉग्स को नॉमिनेट किया गया है.