
चीन में एक शादीशुदा शख्स की चलती कार से गिरकर मौत हो गई. मौत के समय शख्स नशे में धुत था और अपनी गर्लफ्रेंड की कार में था. पति की मौत की खबर जब पत्नी को लगी तो उसने अपने पति की प्रेमिका पर 70 लाख का मुआवजा ठोक दिया. हालांकि कोर्ट ने पत्नी की पूरी मांग को खारिज करते हुए प्रेमिका को केवल 65,000 युआन (करीब 8 लाख रुपये) का मुआवजा देने का आदेश दिया है. अदालत ने कहा कि शख्स की मौत खुद उसकी लापरवाही की वजह से हुई इसके लिए उसकी प्रेमिका को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.
क्या हुआ था दोनों के बीच?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक वांग नाम के एक शादीशुदा शख्स की मुलाकात 2022 में लियू नाम की महिला से हुई और दोनों का अफेयर शुरू हो गया. जुलाई 2023 में वांग और लियू के बीच ब्रेकअप को लेकर जमकर बहस हुई. दरअसल लियू ने सबसे पहले वांग से कहा कि वह ब्रेकअप करना चाहती है, लेकिन वांग ने लियू की बात नहीं सुनी. जिस रात वांग की मौत हुई, उस रात वांग ने लियू को एक मैसेज भेजा था जिसमें उसने लियू से कंगन और सिम कार्ड वापस करने को कहा था. इसके बाद वांग लियू के घर गया और उसकी कार में तोड़फोड़ की और फिर उसे अपने साथ बार ले गया. जहां दोनों ने खाना खाया और शराब पिया.
नशे में होने की वजह से गाड़ी से गिरा शख्स
र जाते वक्त दोनों ही नशे में धुत थे. इसी दौरान वांग चलती कार से नीचे गिर गया. वांग की पत्नी ने लियू को इसलिए जिम्मेदार ठहराया क्योंकि घटना के वक्त लियू ही गाड़ी चला रही थी. हालांकि कोर्ट ने लियू को शख्स की मौत का दोषी नहीं पाया.
इस घटना के बाद लियू ने वांग को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दिमाग में चोट लगने और ज्यादा खून बह जाने के कारण 24 घंटे के अंदर ही वांग की मौत हो गई. पुलिस जांच में पता चला कि वांग के सीट बेल्ट न पहनने की वजह से वह कार से नीचे गिर गया था. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि नशे में होने की वजह से वांग ने दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया था.
कोर्ट का गर्लफ्रेंड को मुआवजा देने का आदेश
वांग की पत्नी, बच्चों और माता-पिता ने लियू पर केस करने से पहले कई बार लियू से मुआवजे की मांग की थी. हालांकि जब मामला अदालत में पहुंचा तो कोर्ट ने पत्नी की पूरी मुआवजे की मांग को खारिज कर दी. हालांकि, कोर्ट ने लियू को 65,000 युआन (लगभग 8 लाख रुपये) का मुआवजा भुगतान करने का आदेश दिया.