scorecardresearch

दूल्हे के CIBIL Score ने उसे फंसाया, बोले कैसे उठाओगे बीवी का खर्च.. दुल्हन वालों ने तुरंत तोड़ी शादी

होने वाले दूल्हे के सिबिल स्कोर ने खोली उसकी वित्तीय स्थिति की पोल. दुल्हन वाले बोले जिसकी माली हालत इतनी खराब वो कैसे संभालेगा बीवी को. फौरी तौर पर तोड़ दिया शादी करवाने का फैसला.

भारत में जब भी कोई शादी होती है, तो दो परिवार आपस में जुड़ते है. साथ ही जब भी इन दोनों परिवारों के आपस में जुड़ने की बात आती है, तो खोज-खबर जरूर की जाती है. जैसे कि किस तरह का परिवार है, उनका माहौल कैसा है, साथ ही लड़के-लड़की को लेकर भी कई लोग खोजबीन करते हैं. एक बार जब वह पूरी तरह संतुष्ट हो जाते हैं उसके बाद ही शादी की तरफ बढ़ते हैं.

लेकिन महाराष्ट्र में एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है जहां शादी में बस कुछ ही समय रह गया था. लेकिन होने वाले दूल्हे से एक ऐसी चीज़ की मांग कर ली गई कि वो उसको काफी भारी पड़ गई. केवल भारी ही नहीं पड़ी बल्कि उसकी होने वाली शादी ही टूट गई.

क्या है मामला?
दरअसल महाराष्ट्र के मुर्तिज़ापुर में होने वाली इस शादी में कुछ ही दिन बाकी रह गए थे. और शायद होने वाला दूल्हा भी इस बात से अंजाम होगा कि उसके साथ होने क्या वाला है. हुआ यूं कि शादी से पहले होने वाली दुल्हन के एक रिश्तेदार ने होने वाले दूल्हे से उसके CIBIL Score की मांग कर ली. अब यह ऐसा स्कोर है जिसकी मांग लोन देने से पहले बैंक करता है.

सम्बंधित ख़बरें

क्या होता है सिबिल स्कोर
दरअसल सिबिल स्कोर आमतौर पर बैंक वाले करते हैं, वह भी तब जब आप लोन लेने जाते हैं. सिबिल स्कोर इस बात को दर्शाता है कि अगर आपको लोन दिया जाए, तो क्या आपकी क्षमता है कि आप उसे लौटा देंगे. यह एक तरह से आपकी हिस्ट्री को बैंक के सामने खोल के रख देता है. 

इसमें आपका ट्रैक रिकॉर्ड होता है कि आपने कितने लोन ले रखें है. आप कितने लोन को समय पर चुकाने में सफल रहे हैं. कहीं आपने किसी लोन की किस्त को देने में देरी तो नहीं करी. आपने क्रेडिट कार्ड की किस्तों को टाइम से भरा या नहीं. मोटे तौर पर यह आपकी वित्तीय आचरण को बैंक के सामने रखता है.

क्या हुआ जब दिखाया सिबिल स्कोर
सिबिल स्कोर को लेकर कहा जाता है कि अगर यह 750 से अधिक है तो बढ़िया है. अब जब होने वाले दूल्हे ने अपना सिबिल स्कोर पेश किया तो वह काफी खराब निकला. दुल्हन पक्ष यह जान कर हैरान रह गया कि होने वाले दूल्हे ने पहले से कई लोन ले रखें है. साथ ही वह एक लोन डिफॉल्टर भी रहा है. किस्त चुकाने के मामले में भी उसका रिकॉर्ड खराब रहा है. 

यह सब जानने के बाद होने वाली दुल्हन के पक्ष की तरफ से कहा गया कि जिस आदमी पर पहले से इतना कर्जा है वह अपनी बीवी को फाइनेंशियल स्टेबिलिटी कैसे देगा? जिसके तुरंत बाद शादी न करवाने का फैसला लिया गया.