डच पायलट नरीन मेलकुमजान ने इंस्टाग्राम पर अपने साथ हुई एक भयावह दुर्घटना का वीडियो शेयर किया है. हालांकि, इस हादसे में वह सुरक्षित बच गईं लेकिन हादसे से सबक लेते हुए उन्होंने सभी पायलटों को सुरक्षित उड़ान भरने की सलाह दी है. नरीन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यूजर्स उनके धैर्य की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
अचानक खुली विमान की कैनोपी...
अपना एक्सपीरिएंस शेयर करते हुए नरीन बताती हैं, कुछ साल पहले फ्लाइट ट्रेनिंग के दौरान एक्स्ट्रा 330LX को उड़ा रही थीं, तभी उनके विमान की कैनोपी अचानक खुल गई और टूट गई, जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं, ये एक चैलेंजिंग एक्सपीरिएंस था, जिसे टाला जा सकता था अगर मैंने उड़ान भरने से पहले ठीक से जांच कर ली होती. कैनोपी लॉकिंग पिन कभी भी लॉक सिचुएशन में नहीं गया था और मैं इस पर ध्यान नहीं दे पाई थी.
कोविड से उबरने के तुरंत बाद मैंने अपने शरीर को आराम का समय नहीं दिया था और ट्रेनिंग सेंटर में जाने की गलती कर दी. इसके अलावा उड़ान के दौरान मैंने आंखों की सेफ्टी के लिए भी कुछ नहीं पहना था. इस वजह से स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई.
हादसे में बुरी तरह घायल हुई थीं नरीन
नरीन बताती हैं कि वो उड़ान उनके लिए एक कष्टदायक अनुभव था. उन्हें कुछ दिखाई नहीं दे रहा था और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. उन्होंने रेडियो पर इस घटना की जानकारी अपने कोच को दी. शोर की वजह से उन्हें कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था. मुझे सिर्फ इतना सुनाई दिया कि मुझे विमान को उड़ाते रहना होगा. नरीन के लिए सबसे मुश्किल घड़ी थी ऐसी परिस्थिति में खुद को मोटिवेट रखना. हालांकि तमाम कोशिशों के बाद किसी तरह से उन्होंने विमान को सुरक्षित जमीन पर लैंड कराया. इस हादसे में नरीन बुरी तरह से जख्मी हो गईं और उन्हें ठीक होने में लगभग 28 घंटे लगे.
नरीन अपने यूजर्स से कहती हैं, 'अगर आप एक पायलट हैं और ये वीडियो देख रहे हैं, तो मुझे उम्मीद है कि आप मेरी कहानी से कुछ सीखेंगे और ये गलती नहीं दोहराएंगे. मुझे अफसोस है कि इस वीडियो फुटेज को शेयर करने में मुझे इतना समय लगा. मेरे लिए मेरी कमजोरियों को दुनिया के सामने रखना आसान नहीं था. हालांकि, इस दौरान मुझे यह एहसास हो गया है कि अपनी कमियों के बारे में पारदर्शी होना कितना जरूरी है. मेरे सभी साथी पायलट, सुरक्षित उड़ान भरें...'