scorecardresearch

Fact Check: Harry Potter के मुख्य किरदार डैनियल रैडक्लिफ Mahakumbh में भंडारा खा रहे हैं? चलिए इस वायरल वीडियो की सच्चाई जानते हैं

Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इसको लेकर वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बताया गया है कि हैरी पॉटर में मुख्य किरदार निभाने नवाले एक्टर डैनियल रैडक्लिफ महाकुंभ में भंडारा खा रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि इस वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है?

Daniel Radcliffe eating Bhandara in Mahakumbh Daniel Radcliffe eating Bhandara in Mahakumbh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को महाकुंभ का बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि मशहूर हॉलीवुड फिल्म हैरी पॉटर में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर भी महाकुंभ पहुंचे हैं. सोशल मीडिया में ये वीडियो अलग अलग हैंडल्स से पोस्ट किया जा रहा है. ऐसे में वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है? चलिए आपको बताते हैं.

महाकुंभ में हैरी पॉटर के होने का दावा-
ऐसा ही एक चेहरा ये भी है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स प्रयागराज की भूमि पर महाकुंभ में मौजूद है, वो वहां होने वाले भंडारे में खाना खा रहा है और बड़े ही मज़े से खाने का आनंद ले रहा है. दावा ये है कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं, बल्कि हैरी पॉटर सीरिज़ में मुख्य किरदार निभाने वाला लड़का डैनियल रैडक्लिफ है. पहली नजर में इस दावे पर भरोसा भी हो जाता है, क्योंकि महाकुंभ में कई जानी मानी हस्तियों ने भी शिरकत की है. लेकिन जब इस खबर के बारे में ज्यादा जानकारी जुटाने की कोशिश की गई, तो प्रमाणिक रिपोर्ट्स नहीं मिल सकीं, हमने वायरल वीडियो और उसके साथ किए जा रहे दावे को सवालों की कसौटी पर कसा.

हैरी पॉटर ने क्या सच में भंडारे में भोजन किया?
हमारा पहला सवाल ये कि क्या हैरी पॉटर स्टार ने महाकुंभ में सच में भंडारे में भोजन किया? दूसरा सवाल ये कि क्या हकीकत में हैरी पॉटर स्टार डैनियल रैडक्लिफ महाकुंभ में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे थे?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हैरी पॉटर जैसा दिखने वाला एक व्यक्ति महाकुंभ में भंडारे का आनंद लेता दिख रहा है.
वीडियो का सच जानने के लिए सबसे पहले हमने इसे रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया. सर्च रिजल्ट में हमें कुछ खबरों के लिंक मिले, जिनमें बताया गया कि हैरी पॉटर का किरदार निभाने वाले अभिनेता डैनियल रैडक्लिफ की तरह दिख रहा ये शख्स महाकुंभ मेले में वायरल हो रहा है. इन खबरों में यह नहीं बताया गया कि ये शख्स वास्तव में डैनियल रैडक्लिफ ही हैं या कोई और?

सम्बंधित ख़बरें

हालांकि, इन खबरों में एक बात कॉमन मिली. इन सभी खबरों में एक ही इंस्टाग्राम हैंडल के वीडियो को एंबेड किया गया है. इस अकाउंट की पड़ताल करने पर पता चला कि यहां महाकुभं से जुड़े कई दूसरे वीडियो और खबरें भी शेयर की गई हैं. 

अब हम उस पोस्ट पर गए, जिसमें ये वीडियो अपलोड था. पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा गया है, 'हैरी पॉटर भंडारा. इसी पोस्ट में एक इंस्टाग्राम हैंडल को टैग करते हुए बताया गया है कि यही वो असली हैरी हैं. जब हमने इस इंस्टाग्राम अकाउंट को चेक किया तो पता चला कि ये अकाउंट एक फ्रीलांस फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा का है.

वायरल वीडियो हैरी पॉटर का नहीं-
निकोलो महाकुंभ में आए थे और जब वो यहां भंडारा खा रहे थे, तब उनका ये वीडियो बनाया गया था. निकोलो ने अपने वायरल वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर किया है. इस स्टोरी में महाकुंभ से जुड़ी कुछ दूसरी तस्वीरें भी लगी हैं. इस तरह हमारी पड़ताल में वायरल दावा झूठा साबित हुआ. वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स फ्रीलांस फोटोग्राफर निकोलो ब्रुगनारा हैं.

ये भी पढ़ें: