
राजगढ़ जिले के लीमाचौहान थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां एक युवक से नकली दुल्हन ने सात फेरे तो ले लिए, लेकिन अगले दिन नींद की गोली खिलाकर उसे और उसके परिवार को बेहोश कर दिया और पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई.
11 लाख रुपये में तय हुई थी शादी
22 वर्षीय कमल सिंह सोंधिया की शादी सुसनेर के एक लड़की से तय हुई थी, जिसकी कुल कीमत 11 लाख रुपये तय की गई थी. इस राशि में से 5 लाख 75 हजार रुपये लड़की के पिता को दिए गए और बाकी की रकम 5 लाख 25 हजार रुपये एक दलाल कालू सिंह ने रख ली थी. शादी के लिए 14 अप्रैल को खिलचीपुर के लिम्बोदा गांव में सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया.
इस दौरान कमल ने तय लड़की के साथ सात फेरे लिए, लेकिन अगले दिन जब कमल ने दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा धोखा सामने आया. पता चला कि दुल्हन वो लड़की नहीं थी, जिससे उसका रिश्ता तय हुआ था. असल में, दुल्हन सलोनी नाम की एक पहले से शादीशुदा महिला थी.
कैसे सामने आई इतनी बड़ी साजिश?
दुल्हे ने दूसरे दिन कमरे में जाकर दुल्हन को फोन पर परिवार वालों को नींद की गोली खिलाकर जेवर और पैसे लेकर भाग जाने की बात करते हुए सुना. इसके बाद उसने दुल्हन का घूंघट उठाया, तो सारी सच्चाई सामने आ गई. इस पर दूल्हे ने लीमाचौहान पुलिस को मामले की जानकारी दी.
पुलिस ने जांच शुरू की
पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि यह पूरी साजिश एक बड़े धोखाधड़ी के तहत रची गई थी. मुख्य षड्यंत्रकारी दलाल कालू सिंह और बालू सिंह थे, जिन्होंने इस पूरी घटना की योजना बनाई थी. सलोनी गोंड और उसके पति जितेंद्र गोंड के साथ-साथ भोपाल निवासी शरीक खान और दोनों दलालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस अब फरार आरोपियों सुसनेर निवासी जोरावर सिंह और उसकी पत्नी की तलाश कर रही है.
-पंकज शर्मा की रिपोर्ट