scorecardresearch

Mahakumbh: कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया परिवार, चार दिन बाद लौटा तो घर था खाली, चोरों ने ताला तोड़कर दो लाख नगदी सहित 10 लाख के जेवर उड़ाए

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई एक फैमिली को जिंदगी भर का गम मिल गया. जब परिवार स्नान के बाद घर लौटा तो घर की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था परिवार, घर में हुई चोरी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गया था परिवार, घर में हुई चोरी
हाइलाइट्स
  • छत की जाली तोड़कर घर में घुसे चोर

  • कुंभ स्नान करने प्रयागराज गया परिवार

महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गई एक फैमिली को जिंदगी भर का गम मिल गया. जब परिवार स्नान के बाद घर लौटा तो घर की हालत देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. बेगूसराय से कुंभ स्नान करने प्रयागराज गए एक व्यवसायी के घर चोरी हो गई. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब परिवार कुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज गया हुआ था. परिवार जब कुंभ स्नान कर वापस लौटा तो घर की हालत देखकर हैरान रह गया. 

गहने और कैश उड़ा ले गए चोर
मामला बखरी थाना क्षेत्र के बखरी बाजार का है. बदमाशों ने खाद व्यवसायी पंकज कुमार केसरी के घर का ताला तोड़कर करीब 10 लाख के गहने और 2 लाख कैश चोरी कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई.

परिवार कुंभ स्नान के लिए गया था...
इस संबंध में पीड़ित बखरी नगर परिषद वार्ड नंबर-26 निवासी पंकज कुमार ने बताया कि हम सब परिवार 9 फरवरी की रात घर में प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए गए हुए थे. जब वापस लौटे तो घर का सामान अस्त-व्यस्त था. मेन गेट का ताला बंद था. चोरोंके गहने, 750 ग्राम के करीब चांदी के गहने चोरी किए हैं. 

सम्बंधित ख़बरें

छत की जाली तोड़कर घर में घुसे चोर
बदमाश छत पर लगी जाली को तोड़कर घर में घुसे थे और कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से अविलंब घटना का उद्भेदन तथा माल की बरामदगी सुनिश्चित करने की मांग की है. मुख्य बाजार के सघन व्यवसायिक क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर चोरों ने पीड़ित परिवार को न सिर्फ सड़क पर ला खड़ा कर दिया है, बल्कि पुलिस प्रशासन को भी खुली चुनौती दी है. 

-सौरभ कुमार की रिपोर्ट