IndiGo Air Hostess Video: चाहे घर छोड़ कर जा रहे हों या अपने दफ्तर को छोड़ नए दफ्तर जा रहे रहें हो, लास्ट गुड बाय हमेशा सबसे मुश्किल होता है. लास्ट गुड बाय सबके लिए यादगार लम्हा होता है. ऐसा ही एक लम्हा इंडिगो की एक फ्लाइट अटेंडेंट के साथ गुजरा और अब उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. वीडियो में फ्लाइट अटेंडेंट इमोशनल फेयरवेल स्पीच देती नजर आ रही है. ये वीडियो सुरभि नायर (Surabhi Nair) नाम की इंडिगो फ्लाइट अटेंडेंट का है.
फेयरवेल स्पीच के वक्त एयर होस्टेस की आखों से निकल आए आंसू
वीडियो में सुरभि नायर को अपने काम के आखिरी दिन स्पीच देने के लिए विमान में पब्लिक-एड्रेस सिस्टम का यूज करते हुए दिखाया गया है. अपनी स्पीच में सुरभि ने कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह दिन आएगा. यह मेरे दिल के टुकड़े की तरह है. मुझे नहीं समझ आ रहा कि क्या कहूं. सुरभि ने अपनी स्पीच में कहा कि मेरे साथ काम करने वाले सभी कर्मचारियों ने मेरा बहुत ख्याल रखा. पूरी टीम लड़कियों का बहुत अच्छे से ख्याल रखती है. वे हमें बहुत प्यार करते हैं. ऐसा महसूस हो रहा है कि मैं नहीं जाना चाहती लेकिन मुझे जाना पड़ेगा.'
यात्रियों को अलग अंदाज में कहा शुक्रिया
सुरभि नायर ने यात्रियों को धन्यवाद दिया और कहा, 'आप सभी को धन्यवाद. हमारे साथ उड़ान भरने वाले तमाम व्यक्ति को शुक्रिया. आपकी वजह से हमें हमारी तनख्वाह समय पर या समय से पहले मिल जाती है- बिल्कुल हमारी फ्लाइट्स की तरह.'
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हुआ वायरल
अब इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल रहा है, तमाम सहयोगी इस एयर होस्टेस को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना दे रहे हैं. कलाकार अलसांद्रा जॉनसन ने लिखा, 'आप एक शानदार क्रू मेंबर थे सुरभि, इससे बढ़ कर आप एक अच्छी इंसान हैं. आप बहुत दयालु और विनम्र हैं. आपने अपने आस-पास के सभी लोगों का बहुत ख्याल रखा. आपके चेहरे पर मुस्कान के बिना मैंने आपको कभी नहीं देखा. आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं.'