
अक्सर भारतीय खुद को अमेरिका, यूके जैसे देशों के सामने कमतर समझते हैं. बहुत से भारतीय तो विदेशों में बसना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां उन्हें ज्यादा बेहतर जिंदगी मिलेगी. हालांकि, जैसे हम अमेरिका के बारे में सोचते हैं, वैसे ही बहुत से अमेरिकी भी हैं जो भारत में रहना पसंद करते हैं. साथ ही, चाहते हैं कि भारत की कुछ चीजें अमेरिका में होतीं. जी हां, हाल ही में, एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर क्रिस्टन फिशर ने इंस्टाग्राम पर ऐसी 10 चीजों की लिस्ट शेयर की जो वे चाहती हैं कि उन्हें अमेरिका में भी मिलती. फिशर लगभग चार साल से भारत में रह रही हैं और तीन बच्चों की मां हैं.
फिशर ने अपने पोस्ट कैप्शन में लिखा,
1. डिजिटल आईडी और UPI के ज़रिए डिजिटल भुगतान बहुत कारगर हैं और सब कुछ सरल हो जाता है. मैं सिर्फ़ अपने फ़ोन के साथ बाहर जा सकती हूं और यही काफ़ी है. मुझे लगता है कि यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस (UPI) एक ऐसी चीज़ है जिसे पूरी दुनिया को अपनाना चाहिए
2. ऑटो और रिक्शा भारत में हर जगह हैं. वे सस्ते, तेज़ और घूमने-फिरने का एक बहुत ही सुविधाजनक तरीका हैं. मैं हर दिन रिक्शा का इस्तेमाल करती हूं और मुझे ड्राइविंग या पार्किंग की चिंता नहीं करनी पड़ती.
3. भारत में डॉक्टर आसानी से मिल जाते हैं. ज़्यादातर समय अपॉइंटमेंट की ज़रूरत नहीं होती और दवा के लिए किसी प्रिस्क्रिप्शन की ज़रूरत नहीं होती. अमेरिका में, डॉक्टर से मिलने के लिए आपको हफ़्तों या महीनों पहले अपॉइंटमेंट लेना पड़ता है.
4. दिल्ली में मुफ़्त सरकारी कचरा निपटान है और यह बहुत बढ़िया है. मुझे ट्रैश ट्रक का म्यूजिक सुनना बहुत अच्छा लगता है और हर कोई अपना कचरा उसमें फेंकता है. हमें अमेरिका में वेस्ट सर्विस के लिए बहुत ज़्यादा पैसे देने पड़ते थे.
5. भारत में स्किल्ड लेबर को काम पर रखना और मदद लेना बहुत आसान है. अमेरिका में, अगर आपको कुछ करवाना है तो आपको खुद ही यह पता लगाना होगा कि इसे कैसे करना है क्योंकि लोगों को काम पर रखना बहुत महंगा है.
6. मुझे यह पसंद है कि भारत में बहुत सारे शाकाहारी विकल्प हैं. कई रेस्तरां सिर्फ शाकाहारी हैं और दूसरों में कम से कम आधे मेनू में शाकाहारी विकल्प हैं. यह अमेरिका से बहुत अलग है जहां विकल्प बहुत कम होते हैं या बिलकुल नहीं होते हैं.
7. यह सच है कि भारत में कोई जंक मेल नहीं हैं और यह बहुत बढ़िया है. यह अमेरिका की तुलना में बहुत सही है, जहां रोज़ाना जंक मेल आते हैं.
8. भारत आने पर पहली बार हुआ कि मुझे डॉक्टर ने एंटीबायोटिक के साथ प्रोबायोटिक लेने की सलाह दी. मुझे लगता है कि पेट को सही रखने के लिए इन दोनों को साथ में लेना समझदारी है.
9. MRP या अधिकतम खुदरा मूल्य भारत में बहुत सुविधाजनक है. आप जान सकते हैं कि आप कहीं भी जाएं किसी चीज़ की कीमत क्या होगी, और वह कीमत उत्पाद लेबल पर छपी होती है. अमेरिका में, लोग उत्पादों के लिए जो चाहें चार्ज कर सकते हैं और वह कीमत कभी भी लेबल पर नहीं छपी होती है.
10. डिलीवरी ऐप भारत में सबसे सुविधाजनक चीजों में से एक है. ऐसे दर्जनों ऐप हैं जो मिनटों में आपके दरवाज़े पर लगभग कुछ भी डिलीवर कर देंगे. हां, आपने सही पढ़ा, कुछ ही मिनटों में!