
अमेरिका के जॉर्जिया में 57 साल शख्स को कोर्ट ने करीब 500 साल की सजा सुनाई है. यूएसए टुडे के अनुसार, जॉर्जिया के एक व्यक्ति को डॉग फाइटिंग के लिए 100 से ज्यादा पिट बुल पालने और ट्रेनिंग देने के आरोप में लगभग 500 साल की जेल की सजा दी गई है. नवंबर 2022 में शख्स के पास से 107 पिट बुल सीज किए गए थे.
अब तक की सबसे लंबी सजा
कहा जा रहा है कि डॉग फाइटिंग के कारण किसी व्यक्ति को दी गई यह अब तक की सबसे लंबी जेल की सजा है. जॉर्जिया में कुत्तों की लड़ाई के 93 घोर अपराध और पशु क्रूरता के 10 दुष्कर्म मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद 57 वर्षीय विंसेंट लेमार्क ब्यूरेल को गुरुवार को 475 साल जेल की सजा सुनाई गई. हर एक डॉग फाइटिंग के आरोप में ब्यूरेल की सजा में पांच साल बढ़ाए गए और प्रत्येक पशु क्रूरता के आरोप में एक साल एक्सट्रा जोड़ा गया, जिससे यह सजा 475 साल की हो गई. अगर ब्यूरेल को केवल डॉग फाइटिंग के आरोप में दोषी ठहराया जाता तो उसे 465 साल की सजा मिलती.
निर्दोष जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को रोकें
मामले के प्रोसिक्यूटर केसी पैग्नोटा ने एक बयान में कहा, "यह एक साफ संदेश है कि पॉलडिंग काउंटी जानवरों के साथ अमानवीय व्यवहार या क्रूरता को बर्दाश्त नहीं करेगा. एक समाज के रूप में अब समय आ गया है कि हम आगे आएं और निर्दोष जानवरों के साथ दुर्व्यवहार को रोकें."
हालांकि ब्यूरेल के वकील डेविड हीथ ने नए ट्रायल के लिए मोशन फाइल किया है.
क्या है पूरा मामला
ये मामला 2022 में शुरू हुआ जब एक अमेजन डिलीवरी एजेंट ने पुलिस को बताया कि जॉर्जिया के डलास के एक घर में कई कुत्तों को जंजीरों से बांध कर रखा गया है. इसके तुरंत बाद अधिकारी वहां जांच के लिए पहुंचे. अधिकारियों को वहां कई पिटबुल मिले. जिनकी हालत बेहद खराब थी. कुछ का वजन बेहद कम था, कुछ कई दिनों से भूखे थे और कई कुत्तों को पास में ही जंजीरों से बांध कर रखा गया था.
तलाशी के बाद ब्यूरेल को पशु क्रूरता के आरोपों के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया था. कुछ कुत्तों को बेसमेंट में भी बांध कर रखा गया था. इसके अलावा ब्यूरेल की संपत्ति में पुलिस को ऐसे सबूत भी मिले थे जोकि डॉग फाइटिंग की ओर इशारा कर रहे थे. डॉक्टर ने जब कुत्तों की जांच की तो पाया कि कुछ के दांत निकाले हुए थे और उनके शरीर पर लड़ाई के निशान भी थे.