दिल्ली के जनकपुरी की रहने वाली एक लड़की को इंस्टाग्राम पर महराजगंज के एक लड़के से प्यार हो गया. 5 महीने तक दोनों के बीच खूब प्रेम प्रसंग चला. प्यार इतना बढ़ गया कि लड़की घर से भागकर महराजगंज जा पहुंची और बस स्टेशन पर बॉयफ्रेंड का इंतजार करने लगी. देर रात तक जब बॉयफ्रेंड उसे लेने नहीं पहुंचा तो वहां मौजूद दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया.
मामला यूपी के महराजगंज जिले का है. रात करीब आठ बजे बस स्टैंड पर ठंड से कपकपाती एक लड़की सिसक-सिसककर बाबू आ जाओ, प्लीज आओ ना... कहकर रोई जा रही थी. कुछ लोगों ने लड़की से बात करने की कोशिश की लेकिन लड़की ने कहा कि थोड़ी देर में उसका बॉयफ्रेंड आने वाला है. करीब तीन घंटे तक इंतजार करने के बाद जब लड़की का बॉयफ्रेंड नहीं आया तो दुकानदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
परिवार से झगड़ा कर महराजगंज पहुंची दिल्ली की लड़की
दिल्ली से महराजगंज पहुंची लड़की से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया, वो दिल्ली के जनकपुरी में रहती है और वो यहां अपने प्रेमी के पास आई है लेकिन उसका प्रेमी कही बिजी होने के कारण उसे लेने नहीं आ पाया. लड़की ने कहा, मेरा बॉयफ्रेंड सुबह छह बजे यहां जरूर आएगा. आप लोग मुझे यहीं रहने दें. इस दौरान लड़की अपने प्रेमी से संपर्क करने की कोशिश करती रही लेकिन बाद में लड़के ने फोन बंद कर दिया. लड़की को जब धोखा खाने का अहसास हुआ तो उसने कहा, जब मेरा प्यार ही मेरी परेशानी नहीं समझ सकता तो फिर मैं उसके साथ कैसे सुरक्षित या खुश रहूंगी.
मां से बात करते ही रो पड़ी लड़की
लड़की के बॉयफ्रेंड से जब संपर्क नहीं हुआ तो पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी. लड़की ने जैसे ही अपनी मां से बात की वो फूट-फूटकर रोने लगी. दो दिनों बिना खाए पिए रहने की वजह से उसका गला सूख गया था. परिजनों के सुझाव पर पुलिस ने उसे एक स्थानीय रिश्तेदार के साथ भेज दिया. नजदीकी रिश्तेदार रिश्ते में लड़की के मामा लगते हैं. लड़की के बॉयफ्रेंड की तलाश की जा रही है. अगर कोई शिकायत मिलती है तो अग्रिम कार्यवाही की जाएगी.
-अमितेश त्रिपाठी की रिपोर्ट