scorecardresearch

Viral Video: लड़की ने दिल्ली मेट्रो में किया Jiggle Jiggle पर डांस, लोग बोले - क्या हिम्मत है

Jiggle Jiggle ड्यूक और जोन्स एक्स लुइस द्वारा गाया गया रैप सॉन्ग है. इस गाने के हुक स्टेप ने काफी तहलका मचाया हुआ है. टिकटॉक के बाद अब इसने सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी अपनी जगह बना ली है

Dance in Metro Dance in Metro
हाइलाइट्स
  • लोगों ने की तारीफ

  • खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

वैसे तो आए दिन सोशल मीडिया पर काफी कुछ ट्रेंड करता है लेकिन अगर कोई डांस चैलेंज ट्रेंड कर रहा हो तो उसे मिस करना काफी मुश्किल होता है. हाल ही का Jiggle jiggle चैलेंज इसी का एक उदाहरण है. हाल ही में ये ट्रेंड इतना ज्यादा वायरल हुआ कि एक लड़की ने दिल्ली मेट्रो में इस पर परफॉर्म किया.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर Kashikabassi नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया है. उनके इंस्टाग्राम बायो में 'Star Miss Teen Capital of India 2021 और  Miss Delhi 2021 लिखा हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने बायो में एक्ट्रेस, मॉडल, डांसर और सिंगर भी लिख रखा है. एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को 3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 18 हजार से अधिक लोगों ने इसे पसंद किया है. कई लोगों ने महिला के आत्मविश्वास की तारीफ की. वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की लाल रंग के पोल्का डॉट जंपसूट में जिगल जिगल ट्रेंड के हुक स्टेप करती नजर आ रही है. वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग लड़की के कॉन्फिडेंस और डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by kashika (@kashikabassi)

लोगों ने की तारीफ
एक यूजर ने कमेंट किया मेट्रो में इस तरह का डांस करने के लिए बहुत सारा कॉन्फिडेंस चाहिए. वहीं एक अन्य यूजर ने Guts Level-Pro Max लिखकर ताली बजाने वाला इमोजी शेयर किया. आपको बता दें कि जिगल जिगल ड्यूक और जोन्स एक्स लुइस द्वारा गाया गया रैप सॉन्ग है. इस गाने के हुक स्टेप ने काफी तहलका मचाया हुआ है. टिकटॉक के बाद अब इसने सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म पर भी अपनी जगह बना ली है. इंस्टाग्राम पर इसपर जमकर रील्स बनाई जा रही हैं. कुछ समय पहले माधुरी दीक्षित ने इस पर रील्स बनाई थी जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया था.