scorecardresearch

Glow in Dark: रात के अंधेरे में चमकती हैं ये जगहें, एक बार तो बनता है जाना

Glow in Dark: हमारे देश में बहुत सी ऐसी जगहें हैं जो किसी अजूबा से कम नहीं हैं. आज हम आपको बता रहे हैं ऐसे जंगलों और समुद्र तटों के बारे में जो रात के समय में जगमगाते हैं और बेहद आकर्षक लगते हैं.

Glow in the Dark Phenomenon (Photo: Instagram) Glow in the Dark Phenomenon (Photo: Instagram)
हाइलाइट्स
  • मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स में 'इलेक्ट्रिक मशरूम' पाई जाती हैं

  • रात में जुहू बीच नोक्टिलुका स्किनटिलन्स के कारण जगमगाता है

भारत में ऐसी बहुत सी जगहें जो सामान्य सोच से परे हैं. फिर चाहे वह फिजिक्स के नियमों को तोड़ता आर्किटेक्चर हो या सांस रोक देने वाली प्राकृतिक खूबसूरती.  जी हां, भारत में कई ऐसी जगह हैं बायोलुमिनसेंस के लिए प्रसिद्ध हैं? इसका मतलब है कि ये जगहें रात के अंधेरे में जगमगाती हैं.  

इन जगहों पर कोई इलेक्ट्रिसिटी नहीं है बल्कि ये कमाल है प्रकृति का. जिस वजह से भारत में अंधेरे में जगमगाने वाले जंगल हैं और बीच भी. और इन अद्भुत जगहों के बारे में हम आज आपको बता रहे हैं.

1. पश्चिम जयंतिया हिल्स, मेघालय

मेघालय के पश्चिमी जयंतिया हिल्स में 'इलेक्ट्रिक मशरूम' पाई जाती हैं. रात से समय से मशरूम अपने आप जगमगाती हैं. कर्ली टेल्स के मुताबिक टेस्ट करने पर पाया गया कि इलेक्ट्रिक मशरूम जीनस रोरिडोमाइसेस की एक नई प्रजाति हैं. यहां के स्थानीय लोग रात के समय इन मशरूम की मदद से रास्ते ढूंढ पाते हैं.

2. मट्टू बीच, कर्नाटक
कर्नाटक, मुंबई और गोवा में समुद्र तटों पर कई बीच एक समय में जगमगाते हैं. समुद्री जीवविज्ञानी अभिषेक जमालाबाद के अनुसार, पानी में यह चमक नोक्टिलुका स्किनटिलन्स नाम के सूक्ष्मजीव के कारण होती है. इसे आमतौर पर सी स्पार्कल के रूप में जाना जाता है. 

यह समुद्री जीव डिनोफ्लैगलेट की एक प्रजाति है और डिस्टर्ब होने पर ये प्रकाश का उत्सर्जन करती है. मट्टू बीच पर रात के समय आपको कई बार यह खूबसूरत नजारा देखने को मिल सकता है. 

3. पुरुषवाड़ी जंगल,  महाराष्ट्र

 


चांदनी रात, खूबसूरत जंगल और हजारों जुगनू, कभी सोचो भी तो लगता है कि ऐसी सिर्फ काल्पना में होता है. लेकिन कल्पना को भी सच्चाई से प्रेरणा मिलती है. जी हां, ऐसा नजारा आप पुरुषवाड़ी वन, महाराष्ट्र में देख सकते हैं. इस जंगल में जाने का सबसे अच्छा समय प्री-मानसून या गर्मी का मौसम है. जहां हजारों जुगनू एक साथ जंगल में जगमगाते हैं. हर साल, मई और जून के महीने में यहां जुगनू उत्सव लगता है. 

4. जुहू बीच, महाराष्ट्र  
रात में जुहू बीच भी नोक्टिलुका स्किनटिलन्स के कारण जगमगाता है. यहां जाने का सबसे अच्छा समय रात 8 बजे के बाद का है. 

5. आहूपे गांव, महाराष्ट्र 
महाराष्ट्र में भीमाशंकर वन्यजीव अभ्यारण्य के पास अहुपे गांव आपको जरूर जाना चाहिए. खासकर कि बारिश के समय. यहां माइसेना नाम के एक जीवाणु के कारण जंगल में रोशनी होती है. इसलिए आप यहां पर भी घूमने जा सकते हैं.