दुबई, एक ऐसा शहर जो अपनी लग्जरी और बेशुमार ऐशो-आराम के लिए जाना जाता है, अब एक नई चाय के लिए सुर्खियां बटोर रहा है. गोल्ड करक चाय, एक ऐसी चाय जिसकी कीमत AED 5000 (लगभग 1.14 लाख रुपये) है. दुबई के Boho Cafe में मिलने वाली इस अनोखी चाय को शुद्ध चांदी के कपों में परोसा जाता है, जिस पर 24 कैरेट गोल्ड लीफ सजी होती है. इस चाय का हर घूंट आपको शाही एहसास कराता है.
यह लग्जरी चाय भारतीय मूल की उद्यमी सुचेता शर्मा का अनोखा आइडिया है. Boho Cafe दुबई के एमिरेट्स फाइनेंशियल टावर्स में स्थित है. इसमें भारत के स्ट्रीट फूड के सादगी भरे स्वाद को दुबई के भव्य खाने के साथ मिक्स किया जाता है. यह कैफे न सिर्फ अपनी चाय बल्कि लग्जरी खाने के दूसरे ऑप्शंस के लिए भी दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है.
गोल्ड करक चाय
यह सिर्फ चाय नहीं, बल्कि एक शाही अनुभव है. सोचिए, चाय का एक प्याला जो चांदी के खूबसूरत कप में पेश किया जाता है, जिसे आप एक सोवेनियर के तौर पर घर ले जा सकते हैं. इसके साथ परोसा जाता है एक गोल्ड-डस्टेड क्रोइसेंट और शानदार सिल्वरवेयर, जो इस लग्जरी अनुभव को पूरा करता है.
Boho Cafe की सजावट इस अनुभव को और भी खास बना देती है. दुबई के DIFC (दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर) के दिल में स्थित यह कैफे, आधुनिक शानो-शौकत और बोहेमियन सादगी का खूबसूरत संगम है.
एनडीटीवी रिपोर्ट के मुताबिक, सुचेता शर्मा कहती हैं, “हम कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जो लग्जरी चाहने वालों के लिए खास हो, लेकिन आम लोगों के लिए भी यहां कुछ चीजें हों.”
Boho Cafe का डुअल मेन्यू इसी सोच को दिखता है. यहां एक तरफ गोल्ड करक चाय जैसी लग्जरी चीजें हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय स्ट्रीट फूड जैसे चाट, समोसे और पाव भाजी भी मौजूद हैं.
गोल्ड मेन्यू: सोने के स्वाद की दुनिया
Boho Cafe के मेन्यू में गोल्ड खास स्थान रखता है. यहां कई प्रमुख लग्जरी आइटम हैं:
1. गोल्ड सुवेनियर कॉफी- कीमत AED 4,761 (लगभग 1.09 लाख रुपये). यह कॉफी सिल्वरवेयर के साथ पेश की जाती है, जिसे आप सोवेनियर के तौर पर घर ले जा सकते हैं.
2. गोल्ड-डस्टेड क्रोइसेंट- एक सुनहरी, स्वादिष्ट और क्रिस्पी ब्रेड.
3. गोल्ड ड्रिंक्स- सोने की परतों से सजे अनोखे ड्रिंक्स.
4. गोल्ड आइसक्रीम- मलाईदार और शानदार सोने के स्वाद की मिठास.
सोशल मीडिया पर बवाल: शौक या फिजूलखर्ची?
एक फूड व्लॉगर के वीडियो के वायरल होने के बाद, गोल्ड करक चाय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई. लोगों के रिएक्शंस मिले-जुले मिल रहे हैं. कुछ इसे लग्जरी का प्रतीक मानते हैं, तो कुछ इसे बेतुकी फिजूलखर्ची. एक यूजर ने मजाक में लिखा, “भाई, चाय पीने के लिए EMI लेनी पड़ेगी.” एक अन्य ने लिखा, “ये तो सीधा लूट है.
सिल्वर कप और गोल्ड शीट के साथ भी यह 700 AED (लगभग 16 हजार रुपये) से ज्यादा का नहीं होना चाहिए. 5000 AED (लगभग 1.15 लाख रुपये) वसूलना सरासर बेतुका है.” कुछ लोग गोल्ड खाने के कॉन्सेप्ट से ही हैरान थे, “भला मैं अपनी कॉफी और क्रोइसेंट में सोना क्यों खाना चाहूंगा?” एक और यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, “क्या इसे पीने के बाद कस्टम्स में डिक्लेयर करना पड़ेगा?”
गौरतलब है कि दुबई हमेशा से ही लग्जरी और इनोवेशन का प्रतीक रहा है. दुनिया की सबसे ऊंची इमारतें हों या आर्टिफिशियल द्वीप, यह शहर हर चीज को विशेष बना देता है. गोल्ड करक चाय इसी सोच का परिणाम है, कि यह साधारण चाय को असाधारण बना सकता है.